**गोंडा: मेडिकल स्टोर्स पर छापा, 5 संदिग्ध गुणवत्ताहीन दवाइयों के नमूने जांच के लिए भेजे गए**
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
*गोंडा, 11 सितंबर, 2024* – जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कड़े निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के मेडिकल स्टोर्स पर औचक निरीक्षण किया। जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी के दौरान, लाइफ जेस्ट फार्मा, अंश मेडिकल स्टोर, और एस के मेडिकल स्टोर से 5 संदिग्ध गुणवत्ताहीन औषधियों के नमूने जब्त किए गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
यह कार्रवाई तब हुई जब औषधियों की गुणवत्ता, अधिक कीमत पर बिक्री, और बिना अनुमति के नारकोटिक दवाओं की बिक्री की शिकायतें सामने आईं। इस दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद संबंधित स्टोर्स को तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए और अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। दोष सिद्ध होने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा, दो मेडिकल स्टोर्स – आतिफ मेडिकल एजेंसी और आर के मेडिकल एजेंसी – बंद पाए गए, जिनके खिलाफ भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
**ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो** ने कहा, *”हमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आमजन को उच्च गुणवत्ता वाली औषधियां मिले। लगातार नमूने एकत्र किए जा रहे हैं और औषधियों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। किसी भी तरह की अनियमितता या खराब गुणवत्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित स्टोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”*
इस छापेमारी ने जिले में मेडिकल स्टोर संचालकों के बीच हड़कंप मचा दिया है, और कईयों के लाइसेंस पर खतरा मंडराने लगा है।



