शमीम मलिक मसौली संवादाता
बाराबंकी। गणपति सेवा समिति सरावगी द्वारा आयोजित भव्य जागरण में देर रात तक भक्तिमय माहौल छाया रहा। प्रसिद्ध भजन गायक राकेश लक्खा के मधुर भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। उन्होंने “तीरथ न देखा प्रयाग जैसा” और “श्री राम बैठे हैं मेरे सीने में” जैसे भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मानसी तिवारी ने “मेरे भारत का बच्चा जय जय श्रीराम बोलेगा” तथा गणेश वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहीं मनोज रसिया ने “सब कुछ तेरा है सरकार, मेरा तो कुछ भी नहीं” तथा “देखा न वीर हनुमान जैसा” जैसे भजनों से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं।
इस अवसर पर भारत तिलकधारी झांकी ग्रुप, कोलकाता के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भव्य झांकियां—राम दरबार, गणेश जी, राधा-कृष्ण तथा जीवित सांपों के साथ भोलेनाथ की अद्भुत झलक—ने श्रद्धालुओं को साक्षात दर्शन का अनुभव कराया।
कार्यक्रम में अभिषेक सोनी, ऋषभ सोनी, आशीष गुप्ता, मोनू शाहू, राम कैलाश, लक्ष्मी शंकर, गौरव, सिद्धार्थ कन्नौजिया, आशीष सिंह आनंद,मोहित, विष्णु सहित समिति के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
*महाराष्ट्रीयन ढोल के साथ कल निकलेगी विसर्जन यात्रा*
गणपति बप्पा का भव्य विसर्जन यात्रा 01 सितंबर को दोपहर 01 बजे से नागेश्वरनाथ मंदिर से प्रारंभ होगी। यात्रा में सुंदर झांकियों के साथ महाराष्ट्रीयन ढोल का विशेष आकर्षण रहेगा।
यह शोभायात्रा नागेश्वरनाथ मंदिर से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग, सट्टीबाजार, घंटाघर, धनोखर होते हुए सतरिख नाका से कल्याणी नदी, सफदरगंज के लिए प्रस्थान करेगी।



