‘एक शाम रफ़ी के नाम’ में सुरों से सजी मोहम्मद रफ़ी की यादें
ओल्ड इज गोल्ड ग्रुप द्वारा आयोजित संगीतमय संध्या में गूंजे रफ़ी साहब के नगमे
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार की शाम रानीबाजार स्थित प्रेमदास कुटिया के पास ‘ओल्ड इज गोल्ड म्यूजिकल ग्रुप’ द्वारा एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम ‘एक शाम रफ़ी के नाम’ का आयोजन किया गया। सुरों और भावनाओं से ओतप्रोत यह संध्या रफ़ी साहब के अमर गीतों को समर्पित रही, जिसने मौजूद लोगों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अटल बिहारी जोशी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद एक के बाद एक मंच से रफ़ी साहब के कालजयी गीतों की मधुर प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को 60 और 70 के दशक के स्वर्णिम दौर की याद दिला दी।

गायिका ज्योति सिंह, दामिनी जोशी, शाकिर अली, संतोष सोनी, शीतल लधानी, संजय मनीष मोदनवाल, गौरव मोदनवाल, कन्हैया गुप्ता, कुमार अंकित, मिथुन मोदनवाल, वीरेंद्र गुप्ता, संतोष लधानी और मनोज कसौधन सहित कई कलाकारों ने रफ़ी साहब के गीतों को अपने सुरों से जीवंत कर दिया। कार्यक्रम का संचालन गायक बंटी राज सिंगर ने किया, जिन्होंने श्रोताओं को गीतों की पंक्तियों और उनसे जुड़ी स्मृतियों से भी जोड़ा।

आयोजकों की ओर से सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रेनू जोशी, नमन जोशी, शिवकुमार बड़कऊ, रामकुमार छोटकऊ, दिलीप कुमार देशप्रेमी, कन्हैया मोदनवाल, बिजय सोनी, सतीश मोदनवाल समेत कई संगीतप्रेमी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में रफ़ी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस संगीतमय संध्या ने यह साबित कर दिया कि रफ़ी साहब का संगीत आज भी लोगों के दिलों में उसी तरह जीवंत है जैसे वह उनके समय में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *