प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*कॉग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राघव राम मिश्रा के बेटे हैं नवनिर्वाचित युवक कॉग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकुर मिश्रा*
*गोंडा के मुकेश अवस्थी को मिली प्रदेश कमेटी में जगह*
Gonda News ::
भारतीय युवा कांग्रेस के संपन्न चुनाव में दिनांक 14 जनवरी को घोषित परीणाम में जनपद के कद्दावर कांग्रेस नेता रहे खिराभा लंबरदार स्वर्गीय राघव राम मिश्रा के सुपुत्र अंकुर मिश्रा ने जिला अध्यक्ष के पद पर विजय श्री हासिल की । इसी तरह घोषित परीणाम में
गोंडा के ही मुकेश कुमार अवस्थी ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के पद पर कामयाबी हासिल की। आज कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने निर्वाचित जिला अध्यक्ष का माल्यार्पण किया और लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं देते हुऐ जिले में युवा कांग्रेस को मजबूत करने में हर तरीके से सहयोग का भरोसा दिया
जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे ने कहा जाके कुल में जौन है की परंपरा का पालन करते हुऐ अंकुर मिश्रा स्वर्गीय राघव राम के सपनों को पूरा करते हुऐ जिले में कांग्रेस को मजबूत करने में सक्षम हैं
अल्पशंख्यक जिलाध्यक्ष सगीर खान ने बुके देकर नवनियुक्त युवा अध्यक्ष को बधाई देते हुए हर सहयोग का वचन दिया
इस अवसर पर अल्पशंख्यक शहर अध्यक्ष वसीम खान, जिला उपाध्यक्ष विनय त्रिपाठी, जिला सचिव जीतेश शर्मा, सलीम कुरेशी, एनएसयूआई के जर्निल हयात, इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष चर्चित युवा अविनाश सिंह, शेयांश द्विवेदी, अंजनेय मिश्रा, मोहित सिन्हा, अंकित मिश्रा, ऋषि मिश्र, प्रिंस सिंह, निखिल सिंह अखिल श्रीवास्तव, संदीप, शिवम मझवा, अब्दुल्ला खान, वीरेंद्र कुमार दुबे, सफी खान सहित तमाम कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण कर नव निर्वाचित जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत किया और मिठाई बांट कर जश्न मनाया।
I



