प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::
नई दिल्ली स्थित एक होटल में आयोजित ‘लीडरशिप अवॉर्ड्स’ समारोह में परसपुर के ग्रामपंचायत खरगूपुर गांव नकहा निवासी युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी के अध्यक्ष एवं युवा नेता सुशील तिवारी को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद कार्तिकेय शर्मा ने शिरकत की । सांसद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा जरूरतमंदों की मदद, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हमें हमेशा आगे आना चाहिए। युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना, उसे अच्छे-बुरे की समझ करवाकर भी हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। आज की युवा आधुनिकता के रंग में अपने संस्कारों, नैतिकता और बड़ो का आदर करना भूल रही है। हमारा दायित्व है कि युवा पीढ़ी को सही मार्ग दिखाएं, ताकि आने वाला कल अच्छा हो। एक तरफ नोजवान पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही रही तो वही दूसरी तरफ सुशील तिवारी जैसे लोग युवा पीढ़ी की भविष्य की चिंता करते हुए उन्हें सही मार्ग दिखाने का काम कर रहे है। इस मौके पर युवा नेता सुशील तिवारी ने सांसद का धन्यवाद करते हुए कि कहा हर व्यक्ति का समाज, परिवार, दोस्तों व अपने काम के प्रति कुछ न कुछ दायित्व होता है। इसे निभाने के लिए हमें गंभीर भी होना चाहिए। हमें अपने दायित्व को निभाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इन सभी दायित्वों में देश के प्रति कुछ करना, हमारा प्रमुख दायित्व है। हमें किसी न किसी रूप में इसे पूरा भी करना चाहिए। छोटे और मध्यम उद्यमियों के मार्गदर्शक बन चुके सुशील तिवारी को बेस्ट पीआर सर्विस प्रोवाइडर कैटेगरी में यह सम्मान मिला है। सुशील तिवारी कहते हैं “आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर हमारा देश आने वाले समय में बहुत से नए उद्यमियों के लिए द्वार खोलेगा, जिससे देश के साथ-साथ अनेक कुशल उद्यमी भी व्यक्तिगत तौर पर प्रगति कर सकते हैं। खासकर युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है कि वह उद्योग के क्षेत्र में अपनी रुचि बनाए रखें और अपने जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकें।”

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *