राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत युवाओं और विद्यार्थियों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए, कमला स्पोर्ट्स अकादमी गोंडा ने अदम गोंडवी मैदान, पीएम श्री फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, गोंडा के क्रीड़ा स्थल पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सेना, बीपीओ (एसआई), एसएससी (जीडी), यूपी पुलिस (कांस्टेबल), उपनिरीक्षक जैसी सेवाओं के शारीरिक परीक्षण/प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र और विशिष्ट अतिथि उप क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर, पीएम श्री फअअ. राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पटेल, अभिनव विद्यालय कंसापुर के प्रधानाचार्य अविनाश कुमार मिश्र, और राजकीय हाई स्कूल मुंडेरवामाफी के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार तिवारी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ, बैज अलंकरण, और स्मृति चिह्न भेंटकर हुई। इसके बाद चयनित प्रतिभागियों और उनके कोचों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनसे भविष्य में नए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करने की अपील की। उन्होंने अकादमी और कोचों के प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथियों ने भी चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन पीएम श्री फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक ऋषि कुमार शुक्ल, कोच दीपक, और शाहीन ने कुशलता से किया। इस अवसर पर हिमांशु यादव, राज वर्धन श्रीवास्तव, विवेक सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने अपने उद्देश्य को पूर्णतः सफलतापूर्वक प्राप्त किया। उपस्थित सभी लोगों का सक्रिय सहयोग और सहभागिता उल्लेखनीय रही।



