Gonda News ::
युवा कल्याण एवं प्रदेशिक् विकास दल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे आर्यावर्त महाविद्यालय पठानाजोत आर्यनगर गोण्डा मे विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग का आयोजन किया गया जिसमे एथलेटिक्स , कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल आदि की स्पर्धाएं विभिन्न आयु वर्गों हेतु महिला एवं युवक दोनों वर्गों के लिए करायी गयीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य श्रवण कुमार शुक्ला द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता मे सब जूनियर 100 मीटर दौड़ मे बालिका वर्ग की दौड़ मे रेखा पांडेय सब पर भारी पडीं तो बालक वर्ग मे वी वी एस लक्ष्मण ने बाजी मारी इसी प्रकार सीनियर वर्ग की 1500 मीटर दौड़ मे अमन तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया तो जूनियर वर्ग की 1500 मीटर रेस मे सुभाष यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबपर भारी पड़े।
कबड्डी सीनियर एवं जूनियर दोनों वर्गों मे आदिशक्ति निबिहा परसपुर की टीमें विजयी रहीं । सीनियर कबड्डी बालिका वर्ग मे ग्राम पंचायत कौड़िया की टीम प्रथम और रुपईडीह की टीम दूसरे स्थान पर रही। जूनियर कबड्डी बालिका संवर्ग मे राम कुमारी बालिका इंटर कॉलेज की टीम प्रथम और ग्राम पंचायत अनेगी की टीम दूसरे स्थान पर रही। बॉलीवाल बालक संवर्ग मे ग्राम पंचायत कौड़िया की टीम ने बाजी मारी और झूरिकुइंयाँ की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार अन्य विधाओं मे भी खिलाडियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
अंत मे जिला पंचायत सदस्य श्रवण कुमार शुक्ला एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी फ़ख़रुल हसन द्वारा खिलाडियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार का वितरण किया गया जिससे प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे।



