प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनोद पांडेय रहे*
Gonda News ::
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित विकासखण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग 2023 – 24 का आयोजन महाराजा देवी बक्स सिंह इंटर कॉलेज तरब गंज में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आयुष कुमार यादव के मौजूदगी में किया गया।
जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने भाग लिया जिसमें कबड्डी वॉलीबॉल दौड़ 100 मी 200 मी 400 मी 800 मी 1500 मी कबड्डी सीनियर में आदित्य शुक्ला का दबदबा कायम रहा 100 मीटर दौड़ में अर्पित मिश्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया 100 मी जूनियर में विनय यादव 100 मी सीनियर में आदित्य शुक्ला वही सब जूनियर 800 मीटर में शिवानंद चौहान 400 मी जूनियर में अभिषेक सिंह 400 मी सिनियर में अदित शुक्ला बालिका 100 मीटर में शालू राजपूत 200 मीटर में सुधा सिंह 1500 मीटर में आशीष यादव ने बाजी मारी इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आयुष कुमार यादव
विशिष्ट अतिथि – खण्ड विकास अधिकारी रवि गुप्ता एवं पीआरडी के जवान मौजूद रहे ।



