प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::

मंगलवार का दिन कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के बच्चों के लिए खास रहा। आज यहां के बच्चों को यूनिसेफ ऐक्शन एड की टीम ने स्कूल के पचास बच्चों को ज्योमेट्री बाक्स, कापी, पेन, पेंसिल आदि पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया। यूनिसेफ की ब्लाक समन्वयक नूरजहां शाह द्वारा बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों को सम्मानित करने से पहले चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल है तो कल है, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, पर्यावरण, विज्ञान एक वरदान आदि विषय पर पोस्टर का निर्माण कर उसका प्रस्तुतीकरण किया। चार्ट पेपर पेन पेंसिल कलर आदि की व्यवस्था यूनिसेफ ऐक्शन एड के सौजन्य से किया गया। सम्मानित किए जाने वाले बच्चों में बाल संसद व मीना मंच के बच्चों के अतिरिक्त अन्य प्रतिभाशाली बच्चों जिनमें अमन कुमार, सुषमा, काजल, रिया, मुनिया तिवारी, सानिया तिवारी, खुशनाज, साकिरा बानो, अंशिका, मनीषा, मनीष, शिवम्, युवराज, किट्टू यादव, अर्चना, रुमा, शिवानी, अंजनी पासवान, संगीता, संतोष, प्रभात, ताज मोहम्मद, संजू, माधुरी, चांदनी, उन्नति, सुंदरी, वृजमोहन, आकृति आदि रहे।
यूनिसेफ ऐक्शन एड की टीम के इस नेक कार्य के लिए विद्यालय के शिक्षकों बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अरूण कुमार सिंह, चित्रावती मौर्य, पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा, सुरेश कुमार, अमर ज्योति आदि ने जिला समन्वयक विजय कुमार शुक्ला व ब्लाक समन्वयक नूरजहां शाह का आभार व्यक्त किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *