लखनऊ:सीटीसीएस एन.जी.ओ. द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर ऑनलाइन क्विज़ का आयोजन 21 जून 2023 को अपराह्न 12 से पूर्वाह्न 2 बजे के मध्य सीटीसीएस के फेसबुक पेज के माध्यम से कराया जा रहा है। सीटीसीएस संस्था, लखनऊ के संरक्षक आलोक अग्रवाल और संस्थापक मनोज कुमार पिछले कई वर्षों से इस तरह के इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम के तहत अनवरत रूप से कराते आ रहे हैं, जिससे कि संस्था में आये सभी प्रशिक्षु संस्था के कार्यक्रमों में अपना योगदान देते हुए अनुभव प्राप्त कर सकें और कुछ नया सीख कर जाएं। इसी क्रम में इस बार मनिपाल यूनिवर्सिटी की प्रशिक्षु ख़ुशी पांडेय संस्था में एक माह के इंटर्नशिप प्रशिक्षण हेतु आई हैं। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन उनका प्रथम अनुभव है और वो संस्था की प्रोग्राम समन्वयक के सम्पर्क में रहकर अपनी इंटर्नशिप को पूरा करने हेतु बेहद उत्साहित हैं। संस्था की एक और प्रशिक्षु प्रिया श्रीवास्तव भी 22 जून 2023 से एक माह तक के लिए अपनी इंटर्नशिप शुरू करने जा रही हैं। संस्था के सदस्यों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगामी योजनाओं से जागरूक और लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।



