ज्ञान स्थली के आँगन में लगी योग की क्लास
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता :
Gonda News ::
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा सेवा योजना इकाई द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महाविद्यालय की योग विभाग की शिक्षिका योगिनी समता धनकानी एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा मौसमी सिंह एंव डा नीतू सिंह के निर्देशन में स्नातक एवं परास्नातक की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यायामों के बारे में जानकारी हासिल की। शिक्षिका समता धनकानी के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के योग किये। महाविद्यालय की उपप्रचार्या डा नीलम छाबड़ा ने योग की आवश्यकता एवं उसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने योग के उपरान्त महाविद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा हरप्रीत कौर, डा सीमा श्रीवास्तव, डा रश्मि द्विवेदी, मनोज सोनी, दिनेश श्रीवास्तव, संतोष कश्यप, दिनेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।



