प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
विद्युत उपभोक्ताओ के सहूलियत के लिए बिजली विभाग एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें बिजली कटौती का जिक्र किया गया है। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र गोण्डा पर 63 एमवीए परिवर्तक के एलबी साईड बस आईसोलेटर का जम्पर मेन बसबार से जोडने का कार्य 18 फरवरी रविवार को समय 7 बजे से 9 बजे तक किया जाना है, उक्त अवधि में 220 केवी उपकेन्द्र गोण्डा से निर्गत 33 केवी चन्दवतपुर घाट, 33 केवी फैजाबाद रोड (पूरेशिवा बक्तावर), 33 केवी झंझरी, 33 केवी एनईआर, 33 केवी धानेपुर एंव 10 एमवीए – द्वितीय फीडरो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।



