220 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र गोंडा पर होगा महत्वपूर्ण अनुरक्षण कार्य, कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

गोंडा, 20 अक्टूबर 2024
पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण सूचना के अनुसार, गोंडा के 220 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र पर अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। यह कार्य 20 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान 132 के०वी० बस-बार का आवश्यक अनुरक्षण किया जाना है। यह काम विद्युत आपूर्ति को निरंतर और स्थिर बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है।

इस चार घंटे के अनुरक्षण कार्य के कारण 220 के०वी० उपकेन्द्र गोंडा से निर्गत कई 33 के०वी० फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी। प्रभावित क्षेत्रों में तरबगंज, अम्बेडकर चौराहा, आवास विकास, धानेपुर, हास्पिटल, एन०ई०आर०, झंझरी, कोर्ट, बेलसर, सुभागपुर, खोरहसा, पूरेशिवावक्तावर, लौव्वाटपरा, और चदवतपुर जैसे महत्वपूर्ण इलाके शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 10 एम०वी०ए० ट्रांसफार्मर-प्रथम और द्वितीय फीडरों की भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

पीटीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि इस आवश्यक अनुरक्षण कार्य का उद्देश्य विद्युत वितरण प्रणाली की विश्वसनीयता और स्थायित्व को बढ़ाना है। इससे उपभोक्ताओं को भविष्य में सुचारू और बिना किसी व्यवधान के विद्युत सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

अधिशासी अभियंता, विद्युत पारेषण खण्ड, गोंडा ने बताया कि यह कार्य नियमित अनुरक्षण प्रक्रिया का हिस्सा है, जो समय-समय पर विद्युत संरचना की सुरक्षा और उसकी क्षमता को बनाए रखने के लिए किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान विद्युत आपूर्ति बंद रहने से उपभोक्ताओं को असुविधा हो सकती है, इसलिए सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे इस अवधि के दौरान धैर्य और सहयोग बनाए रखें।

इस सूचना के तहत सर्वसाधारण सहित सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इस अस्थायी असुविधा के लिए अग्रिम रूप से तैयार रहें। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस अवधि में अपने कार्यों की योजना इस प्रकार बनाएं कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से कोई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित न हो। अनुरक्षण कार्य समयानुसार पूरा कर लिया जाएगा और विद्युत आपूर्ति निर्धारित समय पर पुनः शुरू कर दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *