गोण्डा। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिला जेल परिसर को राइट ईट फूड जोन घोषित कर दिया है। विभाग के अभिहित अधिकारी अजीत मिश्रा ने बताया कि इसका प्रमाण पत्र अफसरों की मौजूदगी में जेल अधीक्षक को सौंपा जाएगा। विभाग ने मानकों को दृष्टिगत रखते हुए जेल परिसर उसके किचन का सर्वे कराया था। खाद्यान्न सामग्री के भण्डारण कक्ष और फिर जहां पर लोग भोजन परोसते और करते हैं, टीम ने इसकी बारीकी के साथ पड़ताल की थी। जिसमें सभी इंतजाम मानक के अनुरूप पाए गए थे। मालूम हो कि ईट राइट फूड जोन बनना आज के समय में ना सिर्फ गौरव की बात है बल्कि ये इस बात का प्रमाण की अमुक जगह पर खानपान सही चल रहा है। इस प्रमाण पत्र को पाने के लिए सभी प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के बीच रेस लगी हुई है।



