ऑल इंडिया जमीयत-उल-राईन (AIJR) के गोंडा दौरे में संगठन का विस्तार, नए पदाधिकारियों की नियुक्ति
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
18 अक्टूबर 2024 को, ऑल इंडिया जमीयत-उल-राईन (AIJR) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद आलम राईन की सरपरस्ती में, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद वसीम राईनी की अध्यक्षता में और मोहम्मद रफीक राईन के संचालन में गोंडा जिले में संगठन के विस्तार का दौरा बड़ी कामयाबी के साथ पूरा हुआ। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब सिराजुद्दीन राईन और प्रदेश सचिव अल्ताफ हुसैन राईन भी उपस्थित रहे।
गोंडा पंचायती निजाम की उपस्थिति में, राईन पब्लिक स्कूल में AIJR और उत्तर प्रदेश जमीयत-उल-राईन (UPJR) की टीम का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान देवीपाटन मंडल के महासचिव के पद पर एडवोकेट अब्दुल वहीद राईन को नियुक्त किया गया, जबकि गोंडा जिले के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जनाब मोहम्मद उस्मान राईन को सौंपी गई। मोहम्मद हफीज राईन को गोंडा नगर अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को औपचारिक नियुक्ति पत्र देकर उनकी संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को आगामी 3 नवंबर 2024 को होने वाले राईन इत्तेहाद महासम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। फल-सब्जी मंडी के अध्यक्ष राहत अली और महामंत्री शहजादे राईनी ने विशेष रूप से इस आयोजन में भाग लिया और सम्मेलन की सफलता के लिए विस्तारपूर्वक योजना बनाई। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी पदाधिकारी और स्कूल कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।
इस संगठनात्मक दौरे का मुख्य उद्देश्य संगठन को और अधिक सशक्त बनाना और आगामी महासम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देना था।



