राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में ध्वजारोहण हुआ मिठाइयाँ के साथ स्वतन्त्रता दिवस की बांटी गई खुशियां

प्रो. गोविन्द पाण्डेय ने दी स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि,
युवा पीढ़ी से किया आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने का आह्वान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, कालेज के निदेशक प्रो. गोविन्द पाण्डेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के बाद लोगों में मिठाइयाँ बांटी गई।

इससे पूर्व उन्होंने गोण्डा स्थित अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रो. पाण्डेय ने कॉलेज परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस, उ. प्र. जल निगम (नगरीय), गोण्डा के स्थानिक अभियन्ता श्री गणेश कुमार गुप्ता भी उनके साथ थे।

अपने सारगर्भित उदबोधन में प्रो. गोविन्द पाण्डेय ने देश के स्वतंत्रता के इतिहास का ज़िक्र करते हुए उन अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

इसी क्रम में, प्रो. पाण्डेय ने काकोरी ट्रेन एक्शन का सविस्तार उल्लेख करते हुए यह कहा कि इस घटना के अमर शहीदों के प्रति सम्पूर्ण राष्ट्र कृतज्ञ है।

प्रो. पाण्डेय ने कहा कि अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी की समाधि का गोण्डा में स्थित होना गोण्डा शहर एवं जनपद के लिए गर्व की बात है। हमें अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के देश प्रेम एवं अनुकरणीय योगदान से प्रेरणा लेकर आज भी अपने देश की आन, बान और शान के लिए सर्वस्व न्योछावर करने हेतु उद्यत रहना चाहिए। उन्होंने काकोरी एक्शन शताब्दी महोत्सव पर अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान से सभी को प्रेरणा लेते हुए देश सेवा के कार्य में पूरी श्रद्धा, प्रतिबद्धता एवं मनोयोग से जुट जाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रो. गोविन्द पाण्डेय ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में अमर शहीद क्रांतिकारियों द्वारा अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला देने वाली इस अविस्मरणीय घटना को अंजाम दिया गया था, जिसने सरफरोशी की तमन्ना को देश के हर युवा का लक्ष्य बना दिया।

प्रो. पाण्डेय ने कहा कि इन अमर शहीदों की समाधियां और स्मारक स्वाधीन भारत के तीर्थ हैं, जहां हरेक भारतवासी को जाकर उन्हें याद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहिए।

प्रो. पाण्डेय द्वारा देश के विकास के मानचित्र का खाका प्रस्तुत करते हुए आत्मनिर्भर भारत तथा 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के निर्माण हेतु युवा पीढ़ी को बढ़ चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया और प्रत्येक भारतवासी के सक्रिय योगदान पर बल दिया।

प्रो. पाण्डेय द्वारा इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में उपस्थित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों, श्रमिकों, महिलाओं, बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों में मिष्ठान्न वितरण किया गया। साथ ही, प्रशासनिक भवन के सामने उद्यान में सभी उपस्थित लोगों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में डायल 112 की स्थलीय आरक्षी टीम द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

 

पौधरोपण करते निदेशक प्रो पांडे
टीम ने भी रोपे पौधे

 

लोगों में मिठाई बांटते प्रो गोविंद पांडे
स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित करते प्रो पांडे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *