प्रदीप मिश्रा,वरिष्ठ संवाददाता
कई विषय के शिक्षक नहीं होने से हाल है बेहाल
उधारी के प्रधानाचार्यों से चल रहा काम
गोण्डा, संवाददाता। जिले में 26 की संख्या में राजकीय इण्टर कालेज व हाईस्कूल यानी जीआईसी व जीएचएस भले ही हों। मगर इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित नहीं हो पाई है। इन राजकीय स्कूलों में शिक्षक छात्र अनुपात बेहद खराब स्थिति में है। इतना ही इन स्कूलों को संचालित करने के लिए प्रधानाचार्य भी मयस्सर नहीं हो पाए हैं ऐसे में आसपास दूसरे राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को उधारी में लेकर काम चलाया जा रहा है।
शिक्षक के बिना बेपटरी हुई पढ़ाई : शिक्षकों के बिना पढ़ाई बेपटरी हो गई है। विषयगत शिक्षकों के नहीं होने के कारण इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना उनके करिअर के साथ खेलने जैसा हो गया है। शिक्षक तैनाती को लेकर अभिभावकों के शिकायतों का भी स्थानीय स्तर पर कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है।
आगे नहीं बढ़ पाई अफसरों के स्कूल में पढ़ाने की तरकीब : स्कूलों में अफसरों के पढ़ाने के तरकीब भी कोई काम नहीं आई है। तीन साल पहले जीआईसी में शिक्षकों की भारी कमी को देखेत हुए एक दो पीरियड अफसरों ने लेकर बच्चों के करिअर में आ रही रुकावट को दूर करने की तरकीब निकाली थी। मगर यह भी बड़े काम की साबित नहीं हो पाई। समय के साथ यह व्यवस्था पटरी से उतरती चली गई।
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में प्रवक्ता के 15 पद है मगर तैनाती एक भी शिक्षिका की नहीं हे। सहायक अध्यापक के 20 नद है मगर कुल 15 ही भरे हुए हैं। 5 पद रिक्त है। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज मसकनवा में प्रचक्ता के 9 पदों के सापेक्ष महज एक ही पद पर तैनाती है 8 सीटें खाली चल रही हैं। वहीं यहां के सहायक अध्यापक के पद पर 13 के सापेक्ष 7 की तैनाती है 6 सीटें रिक्त चल रही हैं। राजकीय अभिनव विद्यालय कंसापुर में प्रवक्ता के 10 पद है साी खाली हैं। वहीं सहायक अध्यापक के 7 पदों के सापेक्ष सभी पद खाली चल रहे हैं। राजकीय हाईस्कूल बस्ती इटियाथोक में सहायक अध्यापक के 7 में तीन सीटेाांली हैं। जीएचएस मधवापुर टिकरी में सात सीटों के सापो कुल 3 की तैनाती है। जीएचएस रामपुर टेपरा करनैलगंज में भी सात के सापेक्ष कुल 3 शिक्षक तैनात हैं। जीएचएस मछलीगांव सात में से 2 पद खाली हैं। जीएचएस कोलुहा मुजेहना के 5 के सापो 4 सीटे ंभरी हैं। जीएचएस मुंडेरवा माफी 5 शिक्षके सापो कुल 3 शिक्षक हैं। जीएचएस दौलतपुर के 5 सीटों में से दो सीटों पर शिक्षक नहीं हैं। जीएचएस सोनौली मोहम्मदपुर बेलसर में 5 के सापेक्ष कुल 3 शिक्षक तैनात हैं। जीएचएस बालिका गिलौली में 7 के सापेक्ष 6 शिक्षिकाएं तैनात हैं। राजकीय बालिका हाईस्कूल सेहरिया कला में 7 के सापेक्ष 3 शिक्षक हैं। जीएचएस बालिका अचलनगर रुपईडीह में सात सीटे के सापेक्ष 3 की तैनाती है। जीएचएस त्योरासी परसपुर में 7 के सापेक्ष 3 की तैनाती है। पेड़ारन मुजेहना में सात के सापेक्ष 4 की तैनाती है। रांगी तरबगंज के जीएचएस में 7 के सापेक्ष 3 की तैनाती है। जमदरा झंझरी में 7 में से 3 की तैनाती है। जीएचएस अकौनी बेलसर में 7 में से 3 की तैनाती है। पण्डरी कृपाल के सिसई टिकरिया जीएचएस में 5 सीट में से एक पर शिक्षक की तैनाती नहीं है। मनकापुर के महेवा गोपाल में 5 में से 4 शिक्षक की तैनाती है। लऊवा टेपरा बेलसर में 5 में से 4 ही शिक्षक हैं। पहाड़ापुर हलधरमऊ में 5 में से 3 शिक्षक ही तैनात है। स्कूल में दो शिक्षक के तैनाती का इंतजार है।
कोट
शिक्षकों की तैनाती के लिए शासन को जिले में जिले में शिक्षक तैनाती की रिपोर्ट भेजी जाती है। यह संख्या विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन भी है। शिक्षकों के तैनाती की राहों के खुल जाने के बाद ये दुश्वारी दूर हो जाएगी।
राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक



