मुम्बई- लापतागंज, चिड़िया घर जैसे प्रसिद्ध सीरियल के डायरेक्टर अनिल दुबे को राजा जगन्नाथ सिंह “किंकर” सम्मान से बिहार के दाऊद नगर में सम्मानित किया गया यह सम्मान श्री दुबे को इंटरनेशनल चिल्ड्रेन फ़िल्म फेस्टिवल में मिला।


बता दें कि बिहार राज्य के जनपद औरंगाबाद के दाऊदनगर में बिहार राज्य का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय बाल फ़िल्म महोत्सव का आयोजन किया गया। धर्मवीर फिल्म्स एण्ड टी वी प्रोडक्शन एवं विद्या निकेतन स्कूलस के संयुक्त प्रयास से आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फ़िल्म महोत्सव में देश एवं विदेश से कई फिल्में आई जिसमें से 35 फिल्में का चयन किया गया था। डायरेक्टर अनिल दुबे को राजा जगन्नाथ सिंह “किंकर” सम्मान से सम्मानित किए जाने के अलावा फिल्म फेस्टिवल में ज्यूरी मेम्बर ने श्री दुबे की फ़िल्म तृप्ति को बेस्ट फ़िल्म अवार्ड, फ़िल्म तृप्ति को ही बेस्ट सेकेण्ड चाइल्ड आर्टिस्ट अवार्ड इसके साथ ही कनुप्रिया को बेस्ट स्टोरी अवार्ड से नवाजा गया।
तीन दिवसीय फ़िल्म फेस्टिवल में जाने माने गणितज्ञ सुपर 30 के आनन्द कुमार, देश में वन्डर गर्ल के नाम से पहचान बनाने वाली जान्हवी, लेखक एवं फ़िल्म समीक्षक कुमार विमलेन्दु, युवा फ़िल्म निर्देशक धर्मवीर भारती, अभिनेत्री कनुप्रिया, टी वी अभिनेत्री प्रियवंदा सहाय, ओड़िया फ़िल्म निर्माता निर्देशक माधव चंद्र परिडा, टी वी अभिनेता आरिफ शाहड़ोली, निर्देशक अशोक मेहरा, जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, निर्देशक विजय तिवारी, पप्पू कुमार प्रकाश, संकेत सिंह, धर्मवीर फिल्म्स एण्ड टी वी प्रोडक्शन की सीईओ डोली उपस्थित रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *