गोण्डा टैक्स बार एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
अपील स्तर पर एकपक्षीय कार्रवाई के विरोध में अधिवक्ताओं का आंदोलन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 09 जनवरी 2025: गोण्डा टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में देवीपाटन मण्डल के अधिवक्ता लगातार दूसरे और तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे। यह हड़ताल बलरामपुर, श्रावस्ती एवं बहराइच के अधिवक्ताओं के साथ मिलकर अपर आयुक्त ग्रेड-दो (अपील) राज्य कर, गोंडा के विरुद्ध की जा रही है।
हड़ताल का मुख्य कारण अपील स्तर पर एकपक्षीय वाद की प्रक्रिया अपनाना बताया गया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि अपील स्तर पर एकपक्षीय वाद चलाने की प्रक्रिया न्यायोचित नहीं है, जिससे अधिवक्ताओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ज्वाइंट कमिश्नर (कार्यपालक) गोंडा मण्डल के साथ वार्ता के प्रयास किए गए, परंतु अपील मामलों में वाद को पुनः प्रेषित (रिमाण्ड) न करने की बात पर सहमति न बन पाने के कारण वार्ता विफल रही। इसके बाद अधिवक्ताओं ने देवीपाटन मण्डल के आयुक्त से मुलाकात कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
अध्यक्ष महीप नारायण मिश्रा ने बताया कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक यह हड़ताल अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने कहा, “यह हड़ताल हमारी न्यायिक प्रक्रिया की रक्षा के लिए है। अपील स्तर पर निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।”
हड़ताल के दौरान गोण्डा टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप नारायण मिश्रा के साथ पूर्व अध्यक्ष बिन्दु बहादुर सिंह, संतोष कुमार रावत, नंद कुमार शुक्ला, रघुनंदन शुक्ला, हेमंत कुमार पांडेय, विवेक सिंह रिशू, पवन कुमार, अजय सिंह, राहुल सिंह, आरपी. सिंह और महामंत्री डीएन. शुक्ला सहित देवीपाटन मण्डल के समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।
अधिवक्ताओं ने घोषणा की है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आगे भी हड़ताल जारी रहेगी, और तब तक यह संघर्ष चलता रहेगा, जब तक अपील मामलों में निष्पक्षता सुनिश्चित नहीं होती।



