*अफसरों अधिवक्ताओं के बीच हुई प्रतियोगिताएं*
*उत्कृष्ट व्यापारियों को किया गया सम्मानित, अधिक टैक्स चुकाने वाले कारोबारियों की हुई खूब प्रशंसा*
*प्रदीप मिश्र वरिष्ठ संवाददाता*
Gonda News ::
राज्य कर विभाग के 76 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के अन्तर्गत विविध कार्यकम हुए। जिसमें सर्वप्रथम विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं के मध्य सद्भावना किकेट मैच का आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गोण्डा में किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों व अधिवक्ताओं के मध्य बैडमिन्टन प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
इसके उपरान्त राज्य कर भवन गोण्डा के मीटिंग हाल में विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत सर्वाधिक कर जमा करने वाले व्यापारियों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह जनवरी-2024 तक सेवा में क्षेत्र में सर्वाधिक कर जमा करने वाली फर्म निर्भय कान्सट्रक्शन, निर्माण श्रेणी के अन्तर्गत फर्म पंजाब इंजीनियरिंग वर्क्स, ईंट भटठा श्रेणी के अन्तर्गत फर्म रस्तोगी ईंट उद्योग व समाधान श्रेणी के अन्तर्गत फर्म कृष्णा इण्टरप्राइजेज का चयन सर्वाधिक कर देने वाली फर्मों के रूप में किया गया। उक्त सभी फर्मों की ओर से उपस्थित फर्म के प्रतिनिधिनियों को अजय कुमार लाल, संयुक्त आयुक्त (कार्य०) राज्य कर, गोण्डा संभाग, गोण्डा व मोहम्मद इलियास, संयुक्त आयुक्त (वि० अनु०शा०) राज्य कर, गोण्डा संभाग, गोण्डा द्वारा प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर विभागीय अधिकारी अनुभव सिंह समेत अन्य सभी अफसर व कर्मचारी, अधिवक्ता व फर्मों के प्रोपराइटर / प्रतिनिधि मौजूद रहे।



