प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोण्डा, संवाददाता ।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिसर लखनऊ के निर्देश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुंआ नवाचार महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डायट प्राचार्य अतुल तिवारी ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। नवाचार महोत्सव में जनपद के सभी विकास खण्डों से उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षको को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय एवं डायट के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने अपने नवाचार के साथ प्रतिभाग किया। सभी शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में खुद के द्वारा किए जा रहे नवाचारों एवं बेस्ट प्रेक्टिसेस का प्रस्तुतीकरण किया। प्राचार्य ने बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रदर्शित नवाचारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये नवाचार एवं बेस्ट प्रेक्टिसेस शिक्षा के में सकारात्मक एवं गणात्मक परिवर्तन तथा शैक्षिक गणवत्ता संवर्धन में अत्यन्त सहायक सिद्ध होंगे। डायट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर ने बताया प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के संकाय सदस्यों द्वारा गणवत्ता संवर्धन हेत विभिन्न प्रकार के नवाचारों का प्रस्ततीकरण किया गया है, जिसमें से प्रत्येक स्तर से एक- एक नवाचार एवं बेस्ट प्रेक्टिस का चयन कर राज्य परियोजना कार्यालय को प्रेषित किया गया है।
निर्णायक मण्डल के डायट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर ने बताया कि प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय स्तर से प्राथमिक विद्यालय महेशपुर नवाबगंज की शिक्षिका कल्पना तिवारी, उच्च प्रा. से पथवलिया विद्यालय की शिक्षिका वंदना मिश्रा, माध्यमिक स्तर पर फकरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज के राजवर्धन श्रीवास्तव तथा डायट से मो शरीफ का मॉडल राज्य स्तर के लिए एनसीईआरटी को भेजा गया। यहां विभिन्न शिक्षकों द्वारा 80मॉडल प्रस्तुत किये गये थे। प्रतियोगिता के दौरान डायट प्रवक्ता ओंकार चौधरी, रेनू राव, डा रामतेज वर्मा तथा डा सौमित्र सिंह शामिल रहे।



