*राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा के बच्चों ने प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा*
*विविध प्रतियोगिताओं में सोनबरसा के ताज मोहम्मद, माधुरी,आकाश वर्मा, वृजमोहन, युवराज यादव व अंशिका मौर्य रहे प्रथम*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर में बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा के बच्चों ने क्लब समन्वयक बलजीत सिंह कनौजिया के मार्गदर्शन में विविध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जिसके तहत आकाश वर्मा, वृजमोहन, युवराज यादव, राजकुमार, मंजीत, सूरज यादव,रामू आदि बच्चों ने कई क्रियाशील मॉडल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चित्र कला, भाषण, निबंध लेखन, माडल निर्माण व विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च प्राथमिक स्तर के लगभग सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। चित्र कला में माधुरी प्रथम,नन्दिनी कनौजिया व पूनम द्वितीय, संगीता व लक्ष्मी तृतीय तथा अंशिका मौर्य व विनोद कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे। विज्ञान क्विज, निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता में ताज मोहम्मद प्रथम,दीपक प्रजापति, अंशिका मौर्य द्वितीय, युवराज यादव, प्रिन्स मौर्य, रुमा व अर्चना संयुक्त रूप तृतीय स्थान पर रहे।इसके अतिरिक्त विशाल, अंशिका भारती, रोशनी, सानिया तिवारी, उन्नति,रूबी, दिव्यांशी,संजू, लक्ष्मी,साबिरा, पूनम यादव,अमन कुमार, प्रमोद, सचिन, अनामिका, मनीष मौर्य, कुसुम, अर्चना,अजय,मोनू आदि बच्चों के भी प्रयास सराहनीय रहे। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का मूल्यांकन शिक्षक अरूण कुमार सिंह, शताब्दी वर्मा, पूनम यादव,चित्रावती मौर्य, अनुराधा मिश्रा, अमर ज्योति व पूनम वर्मा की टीम द्वारा किया गया। अव्वल रहे बच्चों को प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार भारती द्वारा ज्योमेट्री बॉक्स,प्लेट व नोटबुक देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *