राष्ट्रीय अविष्कार अभियान: बच्चों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि जगाने का सफल प्रयास
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गुरुवार देर शाम ब्लॉक संसाधन केंद्र मनकापुर में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, एआरपी जय प्रकाश शुक्ल, ओम प्रकाश, जितेंद्र वर्मा, सूर्यभान और अरुण प्रकाश की देखरेख में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता के पहले चरण में 25 अंकों की लिखित परीक्षा कराई गई, जिसमें से शीर्ष 25 बच्चों को चुना गया और 5 समूहों में बांटकर प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय दतौली से राज वर्मा, गुनौरा से रुचि पांडेय, उ० प्रा० विद्यालय दुर्गापुर से देवेंद्र प्रताप, कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा से मनीष मौर्य की टीम को विजेता घोषित किया गया। इन छात्रों को मॉडल और प्रोजेक्ट निर्माण हेतु प्रति छात्र तीन हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी, जिसका प्रस्तुतीकरण जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में किया जाएगा। विजेता टीम को शील्ड और मेडल से सम्मानित किया गया, साथ ही श्रेष्ठ 10 बच्चों को प्रोजेक्ट फाइल और विज्ञान किट देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों में विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का विशेष महत्व है। राज्य स्तरीय संदर्भदाता देव प्रकाश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अवलोकन, प्रयोग, आविष्कार ड्राइंग और मॉडल निर्माण की क्षमता को विकसित करना है। ए० आर० पी० जय प्रकाश शुक्ल ने जानकारी दी कि विजेता टीम जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

इस अवसर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष वर्मा, भोला प्रसाद यादव, बलजीत सिंह, कनौजिया जूनियर शिक्षक के मंत्री अमरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, अनिल द्विवेदी, राम गोपाल, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, चंद्र प्रकाश, प्रेम चंद्र तिवारी, राजेश सिंह, विजय वर्मा, रूपेश पांडेय, सुरजीत मौर्या, अवधेश पांडेय, जय प्रकाश पांडेय, शशिबाला द्विवेदी, अमला, आरती चौधरी और अनामिका शर्मा समेत कई शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने बच्चों के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति गहरी रुचि उत्पन्न की और उन्हें अपने भविष्य की दिशा में प्रेरित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *