विकास खण्ड बेलसर में विज्ञान क्विज और प्रदर्शनी का आयोजन: प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार और सम्मान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
विकास खण्ड बेलसर के परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान क्विज और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलसर के प्रांगण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में कुल 130 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को पंजीकरण के समय ही राइटिंग पैड प्रदान किया गया, जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया।
प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। पहले चरण के पश्चात अर्ह घोषित प्रतिभागियों को नोट बुक और प्रमाण पत्र दिए गए। इसके अलावा, टॉप 10 विजेताओं को शील्ड, मोमेंटो, फोल्डर, और स्टेशनरी बॉक्स से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार वितरण ने बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित किया।
निर्णायक मंडल में खण्ड शिक्षा अधिकारी राम खेलावन सिंह, एसआरजी विनीता कुशवाहा, सत्यव्रत वर्मा एआरपी गणित, पुष्कर तिवारी एआरपी, और अनिल कुमार मिश्र एआरपी शामिल थे। निर्णायकों ने ओवरऑल 5 विजेताओं की घोषणा की, जो जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विकास खण्ड बेलसर का प्रतिनिधित्व करेंगे। विज्ञान क्विज के प्रमुख विजेता कम्पोजिट विद्यालय उमरी कोडरी से सुनील और सपना, कम्पोजिट विद्यालय देवरदा से अनिल मौर्या, तथा कम्पोजिट विद्यालय मुजेड़ से काजल मौर्या और रूबी मौर्या रहे।
विज्ञान प्रदर्शनी (TLM) के लिए 5 विद्यालयों का चयन किया गया, जिनमें कम्पोजिट विद्यालय मुजेड़, कम्पोजिट विद्यालय पकवान गांव, कम्पोजिट विद्यालय सोनौली मोहम्मदपुर डीह, कम्पोजिट विद्यालय लौवा टपरा, और कम्पोजिट विद्यालय पूरे दयाल प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन सभी विद्यालयों के बच्चों को शील्ड, स्टेशनरी बॉक्स, फोल्डर, और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्याम नारायण पाण्डेय और याकूब सिद्दीकी ने बेहतरीन तरीके से किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में नरेंद्र सिंह (अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बेलसर), उमाशंकर सिंह (अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बेलसर), मंत्री विजय चौहान, आनंद प्रताप सिंह (जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ), जितेंद्र पांडेय (उपाध्यक्ष), रवि प्रकाश सिंह (जिला अध्यक्ष यूटा), सुनील विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष), अमित सिंह (लेखाकार), व्यायाम शिक्षक रामेश्वरम शुक्ल, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अन्य गणमान्य व्यक्तियों में रामदीन, गजेन्द्र सिंह, वंशीधर उपाध्याय, विपुल मिश्र, अमित कुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, दुर्गेश मिश्र, विनय कुमार सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, संतबक्श सिंह, नरेंद्र कुमार पांडेय, दीनानाथ यादव, विष्णु प्रकाश सिंह, राम गोपाल सिंह, अनुराधा पाठक, प्राची शुक्ला, सीमा सिंह, काजल शुक्ला, सुवर्णा गुप्ता, जया सिंह, ममता सिंह, ज्योति चौहान, हरीराम शुक्ला, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, अनिल पाठक, ध्रुव उपाध्याय, शरद दूबे, अरण्य मिश्र, विजय कुमार वर्मा, महेश कुमार शुक्ला, कमलेंद्र चौबे, नीरज कुमार, मनोज कनौजिया, ओमप्रकाश साहू, दिलीप आर्य, सर्वेश कुमार, भोला नाथ यादव, शिव पूजन सिंह, अजय शुक्ला, अनूप सिंह, हरि प्रकाश पाठक, बृजेंद्र यादव, हरविंदर सिंह, बिट्टू सिंह, भोला नाथ सिंह, अंकित सिंह, और संतोष उपाध्याय शामिल रहे।
इस आयोजन ने विद्यार्थियों के भीतर विज्ञान के प्रति एक नई जागरूकता और रुचि उत्पन्न की, जिससे वे भविष्य में इस क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त कर सकें।



