गोंडा में जाम से मिलेगी राहत 40 किलोमीटर लंबी रिंग रोड के लिए सर्वे हुआ शुरू
शहर के यातायात को मिलेगी नई दिशा, 13.46 अरब रुपये का बजट स्वीकृत
सड़क निर्माण के लिए 45 से 65 मीटर की चौड़ाई में भूमि का होगा अधिग्रहण
14 जनवरी के बाद बढ़ेगा सड़क निर्माण की दिशा में और भी कार्य
सरयू नहर की पटरियों पर नहीं बनेगी रिंग रोड
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News
गोंडा। शहर के बढ़ते ट्रैफिक और जाम की समस्या को दूर करने के लिए रिंग रोड (बाईपास) के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। 40 किलोमीटर लंबी इस रिंग रोड के लिए टोपो सर्वे (भौगोलिक स्थिति का सर्वेक्षण) शुरू हो गया है। यह रिंग रोड गोंडा-लखनऊ मार्ग, गोंडा-बलरामपुर मार्ग, और गोंडा-अयोध्या मार्ग को जोड़ते हुए शहर को जाम मुक्त बनाएगी।
37 गांवों से होकर गुजरेगी रिंग रोड
रिंग रोड के निर्माण के दायरे में जिले के 37 गांव आएंगे, जिनमें पंडरीकृपाल, इंद्रापुर, भटवलिया, तुरकौलिया, धनौली, सोनी हरलाल, मझवा, लक्ष्मणपुर, और झंझरी सहित अन्य शामिल हैं। इससे लखनऊ से अयोध्या, बस्ती, और गोरखपुर जाने वाले वाहन शहर के बाहर से ही गुजर सकेंगे।
13.46 अरब रुपये का बजट हूआ तय
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इस परियोजना के लिए 13.46 अरब रुपये का बजट स्वीकृत किया है। शहर में रिंग रोड निर्माण की प्रक्रिया पिछले कई वर्षों से लंबित थी, जिसे अब गति मिल गई है।
जाम और दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत
अयोध्या मार्ग पर सद्भावना पुलिस चौकी और अन्य व्यस्त स्थानों पर जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। रिंग रोड निर्माण से शहर के भीतर यातायात का दबाव कम होगा, जिससे दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
टोपो सर्वे के बाद होगा निर्माण कार्य शुरू

अभियंता एनएचएआई वेद प्रकाश ने बताया कि रिंग रोड निर्माण के लिए संस्था को सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भौगोलिक रिपोर्ट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

यह रिंग रोड न केवल गोंडा के यातायात को व्यवस्थित करेगी, बल्कि आसपास के जिलों से भी बेहतर संपर्क स्थापित करेगी।
दो प्रमुख मार्गो पर आधारित होगा रिंग रोड इन गांवों को मिलेगा लाभ
गोंडा में बनने वाला रिंग रोड दो प्रमुख मार्ग बलरामपुर और लखनऊ पर आधारित है। जानकारी के मुताबिक इसका प्रोजेक्ट इस तरह से तैयार किया गया है। कि बाहर जाने वाले वाहन ऊपर से निकल जाएंगे। और शहर जाने वाले वाहनों का रास्ता नीचे से होगा। पहले रिंग रोड गोंडा लखनऊ मार्ग से निकलेगा जिसकी लंबाई 9 किलोमीटर 450 मीटर होगी। यह मार्ग कटहा घाट, मुरावनपुरवा, वैसनपुरवा, झलिया, बालपुर, नकहा वसंत, धानीगांव, चकसनिया, ठकुरापुर, गोगिया, नरायनपुर मर्दन, हडियागाड़ा, सरैया, चांदपुर, बनघुसरा, झंझरी, खिराभा होते हुए अयोध्या मार्ग से जुड़ जाएगा।
दूसरा रिंग रोड 9.29 किलोमीटर लंबा होगा
दूसरे रिंग रोड का निर्माण बलरामपुर रोड से शुरू होकर उतरौला रोड होते हुए अयोध्या मार्ग में मिल जाएगा। इसकी लंबाई 9 किलोमीटर 29 मीटर होगी। यह बलरामपुर मार्ग के पड़री कृपाल, गुलरिहा, इंदिरापुर, तुर्काडीहा, रौतावा, महादेव, तुरकौलिया, सोनी हरलाल, बहलोलपुर, पूरे तिवारी मांदे, व परसापुर जैसे कई गांवों से होकर गुजरेगा।

रिंग रोड पर आठ अंडर पास और चार रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसके निर्माण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)को सौंपी गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *