गोंडा में डिजिटल मीडिया क्रांति: रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 FM के नवनिर्मित स्टूडियो का उद्घाटन
A.T.C Labs और स्थानीय सहयोग से बना अत्याधुनिक स्टूडियो
एसपी समेत सभी ने सराहा डिजिटल मीडिया शिक्षा का कदम
नारी सशक्तिकरण पर शानदार प्रस्तुति
गोंडा में पहली बार शुरू होगा डिजिटल मास कम्युनिकेशन कोर्स
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 18 फरवरी 2025 – सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी. कॉलेज, गोंडा में रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 FM की विस्तारण योजना के तहत नवनिर्मित स्टूडियो का उद्घाटन भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल एवं उनकी पत्नी डा. तन्वी जयसवाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगाने के लिए संगीत विभाग की शिक्षिका डा. मनीषा सक्सेना, किरण पाण्डेय एवं जया त्रिपाठी के निर्देशन में छात्राओं ने एक भावपूर्ण स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद A.T.C Labs के सी.ई.ओ. एवं रेडियो ज्ञानस्थली के निदेशक डा. दीपेन सिन्हा ने मुख्य अतिथि को बुके भेंट कर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
इस अवसर पर डा. दीपेन सिन्हा ने रेडियो ज्ञानस्थली परिसर में डिजिटल मास कम्युनिकेशन कोर्स शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह कोर्स गोंडा जिले में अपनी तरह का पहला कोर्स होगा, जो डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक लाभदायक साबित होगा। यह 6 माह का डिप्लोमा कोर्स होगा, जो छात्रों को रेडियो, डिजिटल मीडिया, और पत्रकारिता के क्षेत्र में दक्ष बनाएगा।
रेडियो जॉकी आरजे. अदनान एवं आर. जे. मनु ने इस कोर्स की विशेषताओं और उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल कैमरे की सहायता से यह प्रदर्शित किया कि यह कोर्स किस प्रकार मीडिया क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर होगा।
रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 FM का यह नवनिर्मित स्टूडियो A.T.C Labs, न्यू जर्सी, U.S.A. के सहयोग से तैयार किया गया है। अनिल कुमार, सरफराज खान, राघवेन्द्र ओझा, और पुनीत राय के अथक प्रयासों से यह अत्याधुनिक स्टूडियो संभव हो पाया है। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने इस स्टूडियो का फीता काटकर उद्घाटन किया और इसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने कहा कि गोंडा जिले में डिजिटल मास कम्युनिकेशन कोर्स की शुरुआत एक क्रांतिकारी कदम है, जो छात्र-छात्राओं के लिए रोजगारपरक अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन और रेडियो ज्ञानस्थली टीम के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह युवाओं को डिजिटल युग के अनुरूप तकनीकी शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में योग विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण पर एक विशेष पंजाबी डांस प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस प्रस्तुति ने महिलाओं की शक्ति और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन उन्नति एवं आयुषी ने कुशलतापूर्वक किया। अंत में महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनंदिता रजत ने सभी आगंतुकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस खास अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डा. नीलम छाबड़ा, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. मौसमी सिंह, डा. आशु त्रिपाठी, डा. रश्मि दिवेदी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, कंचनलता पाण्डेय, डा. तन्वी जयसवाल, सुनीता मिश्रा, डा. डी. कुमार, डा. कुमकुम सिंह, प्रियंका त्रिपाठी, हिमांशी मिश्रा, सुषमा सिंह, सुबेंदु वर्मा, अर्जुन चौबे, तबरेज मंसूरी, सविता मिश्रा, राजेश मिश्रा, आर. जे. स्वेता, वीना, साक्षी, हरिओम, इन्द्रेश श्रीवास्तव, अवधेश अग्रवाल, अजय पाठक, प्रदीप मिश्र, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज सोनी, गंगेश त्रिपाठी, वंदना मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, इला श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, किशन कुमार, दिनेश श्रीवास्तव, ननकू, संतोष, रमेश, कमल, राम अचल यादव सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल थे। इस आयोजन ने न केवल गोंडा में डिजिटल मीडिया की एक नई दिशा तय की, बल्कि युवाओं को नए करियर विकल्पों के लिए भी प्रेरित किया। रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 FM का यह नया स्टूडियो और डिजिटल मास कम्युनिकेशन कोर्स निश्चित रूप से गोंडा को डिजिटल युग में आगे ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा।



