देवीपाटन मंडल में PLFS सर्वेक्षण के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, रोजगार-बेरोजगारी के आँकड़े जुटाने की कवायद शुरू

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। प्रदेश में रोजगार-बेरोजगारी की वस्तुस्थिति का आंकलन करने के उद्देश्य से आयोजित “पीरियाडिक लेबर फोर्स सर्वेक्षण” (PLFS) के अंतर्गत देवीपाटन मंडल के चारों जनपदों—गोंडा, बलरामपुर, बहराइच एवं श्रावस्ती—के सर्वेक्षणकर्ताओं और पर्यवेक्षणकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 जुलाई से 4 जुलाई तक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला प्रशिक्षण अधिकारी, ग्राम्य विकास संस्थान, जनपद गोंडा में आयोजित किया गया।

PLFS एक अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सर्वेक्षण है जिसे भारत सरकार के अर्थ एवं संख्या प्रभाग की देखरेख में संचालित किया जा रहा है। यह सर्वेक्षण देश व प्रदेश में श्रम शक्ति से जुड़े महत्वपूर्ण सूचकांकों—जैसे लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट (LFPR), वर्कर पॉपुलेशन रेशियो (WPR) तथा बेरोजगारी दर (Unemployment Rate)—का सटीक आंकलन करने में मदद करेगा। यह सर्वे जिला स्तर पर रोजगार की सच्ची तस्वीर प्रस्तुत करेगा, जिससे नीति निर्धारण में सहायता मिलेगी।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ग्राम तथा नगरीय क्षेत्रों के चयनित नमूनों में CAPI तकनीक (Computer Assisted Personal Interviewing) के माध्यम से घर-घर जाकर सघन पूछताछ कर आंकड़े एकत्र करने की विधि सिखाई गई। प्रशिक्षण में यह विशेष निर्देश दिए गए कि प्रत्येक अनुसूची को भरने से पूर्व सर्वेक्षणकर्ता पूरी गंभीरता से बातचीत कर सटीक जानकारी एकत्र करें।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन श्री आर.बी. सिंह, उपनिदेशक, अर्थ एवं संख्या प्रभाग (भारत सरकार) ने बतौर प्रतिनिधि प्रतिभाग करते हुए सभी सर्वेक्षणकर्ताओं को मनोयोग और निष्ठा से कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण प्रदेश की श्रम शक्ति का आईना साबित होगा, अतः इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्री विनोद कुमार, उपनिदेशक, अर्थ एवं संख्या, देवीपाटन मंडल, गोंडा ने सभी प्रशिक्षुओं एवं भारत सरकार द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स का आभार जताया। उन्होंने आशा जताई कि सभी प्रशिक्षित कार्मिक अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी से सर्वेक्षण कार्य करेंगे और समयबद्ध ढंग से आंकड़े एकत्र कर राज्य व केंद्र सरकार को एक ठोस आधार प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर विभिन्न जनपदों से आए प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि उन्हें PLFS सर्वे की बारीकियों को समझने का अवसर मिला जो कार्य क्षेत्र में सहायक साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *