गोंडा: 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र पर 19 जनवरी को होगा अनुरक्षण कार्य, बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र गोंडा पर 19 जनवरी 2025 को अति आवश्यक अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान उपकेन्द्र से जुड़े कई प्रमुख फीडरों से विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी, जिससे संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है।
बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इन फीडरों पर आपूर्ति होगी बाधित:
33 केवी पूरेशिवाबक्तावर, 33 केवी चंदवतपुर घाट, 33 केवी एनईआर, 33 केवी घानेपुर, 33 केवी झंझरी, 10 एमवीए ट्रांसफार्मर-द्वितीय फीडर
यह कार्य क्षेत्र में निर्बाध और सुचारु बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए आवश्यक है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अनुरक्षण कार्य के दौरान बिजली उपकरणों की मरम्मत और जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी से बचा जा सके।
बिजली विभाग ने सर्वसाधारण सहित सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि में धैर्य रखें और विभाग को सहयोग प्रदान करें। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा और बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए किया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता, विद्युत पारेषण खण्ड, गोंडा ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस अस्थायी असुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। साथ ही, उन्होंने भरोसा दिलाया है कि अनुरक्षण कार्य निर्धारित समय में पूरा कर बिजली आपूर्ति पुनः शुरू कर दी जाएगी।
विद्युत आपूर्ति बाधित होने से प्रभावित क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ता, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और सरकारी कार्यालयों में अस्थायी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि 12:30 बजे तक कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी होने पर संबंधित क्षेत्र के विद्युत कार्यालय में संपर्क करने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *