*लोक अदालत को लेकर जनपद न्यायाधीश ने की बेठक*

*अधिक से अधिक वाद हो निस्तारित – जनपद न्यायाधीश*

*लोक अदालत 9 को, न्यायिक अधिकारियों ने की बैठक*

Gonda News ::
नौ दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वितीय की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों पर लम्बित प्रकरणों के अधिकतम निस्तारण के परिप्रेक्ष्य में चर्चा की गयी तथा निर्देशित किया गया कि अपने-अपने न्यायालयों में लम्बित पत्रावलियों का अवलोकन कर लें तथा यह पता कर लें कि किन-किन पत्रावलियों में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण की कार्यवाही हो सकती है, तत्पश्चात उन पत्रावलियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण की कार्यवाही करावें।

उनके द्वारा बैठक में सचिव से राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु की गई तैयारियां की जानकारी ली गयी जिस पर सचिव द्वारा बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक के सफलता हेतु गोण्डा जिला प्रशासन के समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त बैंक के प्रबन्धक, भारत संचार निगम लिमिेटेड के जिला दूरसंचार प्रबन्धक के साथ विभिन्न तिथियों में बैठक की जा चुकी है तथा उन्हें निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने स्तर से अधिकतम प्रकरणों को चिन्हित कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा ग्रामीण क्षत्रों के दूरदराज इलाकों में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद गोण्डा के नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायतों में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायतों में संचालित वाहनों में लगे लाउडस्पीकरों के माध्यम से कराया जा रहा है। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद गोण्डा के समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया का भी सहयोग लिया जा रहा है। जनपद गोण्डा के न्यायालयों पर लम्बित सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण योग्य प्रकरणों के अधिकतम निस्तारण हेतु समस्त न्यायालयों के पीठासीन अधिकारीगण से अनुरोध किया जा चुका है तथा न्यायालयों से निर्गत सम्मन/नोटिसों के शत प्रतिशत तामीला हेतु जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक से समस्त थानों को आदेषित करने का अनुरोध किया गया है। सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अब तक कुल 70,448 प्रकरणों को निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है, जिसमें से न्यायालय द्वारा 16348 वाद तथा जिला प्रशासन द्वारा 53975 वाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं। समस्त विभागाध्यक्षों/न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी द्वारा अभी और प्रकरणों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराया जायेगा।

बैठक में समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी डाॅ दीनानाथ, अपर जिला जज द्वितीय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *