वजीरगंज के नौबस्ता में आयोजित  जनहित मेले में तीसरे दिन भी उमड़ी लोगों की भीड़
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

वजीरगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत प्रयागपुर नौबस्ता में आर एन सिन्हा फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित रामेश्वरनाथ धाम जनहित मेला तीसरे दिन भी धूमधाम से आयोजित किया गया। जनहित मेले का शुभारंभ अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में योगाभ्यास करके मेले का शुभारंभ हुआ।
मेले का आयोजन डॉ दीपेन सिन्हा व डॉ अनन्दिता रजत ट्रस्टी आरएन सिन्हा फाउंडेशन के नेतृत्व में तीन दिवसीय आयोजित किया जा रहा है। मेले में नेत्र परीक्षण, टीबी जाँच केन्द्र, कानूनी सलाह, किसान कुंभ कैंप , बैंक, लोक वाणी जन सेवा केन्द्र, गैस कनेक्शन व बिजली बिल भुगतान के स्टालों पर भीड़ लगी रही। ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्ट वैन में एक दर्जन से अधिक लोगों ने रक्त दान किया। निःशुल्क शुगर एवं टीबी जांच शिविर लगाई गई।
डॉ दीपेन सिन्हा ने आठ टीबी मरीजों को पुष्टाहार देकर गोद लिया। उन्होंने कहा कि हर मरीज को एक – एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
नौबस्ता इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड एलईडी बल्ब यूनिट में दूसरे दिन भी दो सौ युवाओं ने प्रशिक्षण लिया। रात्रि में जय भवानी गोण्डा द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों द्वारा बोरा रेस कराया गया, जिसमें सेमल प्रथम, सलोनी द्वितीय, प्रिया तृतीय रहीं। वहीं मेढक रेस में कमल प्रथम, वैभव शर्मा द्वितीय व हिमांशु मौर्या तृतीय रहे।नारी ज्ञान स्थली पीजी कालेज के बालिकाओं व परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने मंच सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान मेला प्रबंध कमेटी के सदस्य रवीन्द्र पांडेय, विनोद, रिंकू दूबे, अमर, बृजभूषण समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *