नौबस्ता पयागपुर में जनहित मेले की धूम, ग्रामीणों के लिए ज्ञान, रोजगार और संस्कृति का अनूठा संगम
रामेश्वरनाथ धाम में तीन दिवसीय मेले का भव्य आयोजन, युवाओं और ग्रामीणों के लिए ज्ञानवर्धक एवं लाभकारी गतिविधियाँ आकर्षण के केंद्र बिंदु में हैं
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौबस्ता के पयागपुर गाँव में चार वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर रामेश्वरनाथ धाम जनहित मेला का भव्य शुभारंभ हुआ। शुक्रवार से शुरू हुए इस तीन दिवसीय मेले में ग्रामीणों और युवाओं के लिए कई आकर्षक और जनहितकारी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इस आयोजन को आरएन सिन्हा फाउंडेशन के चेयरमैन दीपेन सिन्हा और डॉ. आनंदिता रजत के नेतृत्व में शानदार रूप दिया गया है।
योग से मेले की हुई शुरुआत, न्यायिक एवं शैक्षिक पहल का अनूठा संगम
मेले की शुरुआत अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में योगाभ्यास से हुई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन अपर जिला जज दानिश हसनैन ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने मेले के जनहितकारी उद्देश्यों की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी।
मेले में लोक अदालत का भी आयोजन किया गया, जहाँ अधिवक्ता मनोज पांडेय, रविंद्र पांडेय और खुशीराम तिवारी ने लगभग 20 लोगों को निशुल्क विधिक सलाह प्रदान की।
छात्रों के लिए ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के 200 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। मेरिट में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वालों को एक वर्ष तक प्रति माह 2000 रुपये, जबकि शीर्ष 10 छात्रों को 1500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
रोजगार प्रशिक्षण और जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही है जानकारी
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पयागपुर में स्थापित की जा रही एलईडी फैक्टरी में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले युवाओं को प्रमाणपत्र और रोजगार भी प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा, मेले में सरकारी योजनाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं, जहाँ ग्रामीणों को लाभकारी जानकारियाँ दी गईं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की पत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल ने युवाओं को प्रेरित किया।
धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन, भक्तिमय झांकी एवं लोकगायन की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
शाम के समय देवी-देवताओं की भव्य झांकी निकाली गई, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस दौरान लोकगायक गगनदीप सिंह ने शानदार प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया।
सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन समिति की सक्रिय भागीदारी
मेले की सुचारू व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष अभय सिंह, उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार सहित महिला व पुरुष आरक्षी तैनात रहे। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. दीपेन सिन्हा, डॉ. आनंदिता रजत सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके अलावा, मिल प्रबंधन कमेटी के सदस्य जमुना प्रसाद दुबे, सुरेश विनोद कुमार, बृजभूषण पाठक, रविंद्र कुमार, पंकज दुबे, इंद्रेश कुमार और अमर कुमार श्रीवास्तव भी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।

तीन दिवसीय यह मेला 16 फरवरी को संपन्न होगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण परिवेश में लगे इस मेले का लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं और इसे बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं।



