प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता  :

वजीरगंज गोंडा

। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी अर्द्ध सरकारी सहित शिक्षण संस्थानों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।
166 आंगनबाड़ी केंद्रों, अमृत सरोवर, समस्त परिषदीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों व ग्राम प्रधानों ने ध्वजारोहण किया। वही भागीरथी सिंह पीजी कॉलेज में पूर्व राज्य मंत्री राम बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण कर समस्त छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शपथ दिलाई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष शुक्ला ने ध्वजारोहण किया, बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडेय, कस्तूरबा बालिका विद्यालय में वार्डन नीलम वर्मा ने ध्वजारोहण किया। थाने में थानाध्यक्ष एसएसआई विश्वास कुमार चतुर्वेदी ने पुलिस कर्मियों संग ध्वजारोहण कर स्थानीय लोगों को झंडा वितरित किया। ग्राम पंचायत परसिया में ग्राम प्रधान श्रीनिवास पांडेय ने परिषदीय विद्यालय में ध्योजरोहण किया । भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा व महामंत्री स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में पूरे कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गई। मां यशोदा पब्लिक स्कूल, एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल बंधवा में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर लोगों का मन मोह लिया।

ब्लॉक परिसर में कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो के स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व राज्य मंत्री राम बहादुर सिंह ने सांसद का मल्यार्पण कर स्वागत किया ।

श्री दयानंद आर्य वैदिक इंटर कॉलेज में सांसद ने ध्वजारोहण कर स्वर्गीय राम प्यारे आर्य व स्वर्गीय राम हेत आर्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया । बच्चों से संवाद कर सांसद छात्राओं से हाथ मिलाते नजर आए। अच्छा छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद ने दूध पीने व गोपालन की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। यदि आप दूध पियोगे तो शरीर स्वस्थ रहेगा जो पढ़ेंगे वह तत्काल याद हो जाएगा।

मोबाइल के फायदे व नुकसान बताते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल गुरु भी है और मोबाइल बुरा भी है। यदि आपको रास्ता नहीं पता है तो मोबाइल तुरंत रास्ता बतायेगा कुछ शब्द अंग्रेजी के हैं जो आप नहीं जान पाते हैं मोबाइल तुरंत उसको बता देगा।

परंतु मोबाइल के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि मोबाइल सोते समय बिस्तर पर न रखें और ना ही ऊपर जेब में रखें क्योंकि मोबाइल से निकलने वाली किरण हृदय पर आघात करती है। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत व मुगलों के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी। सांसद ने कहा सबसे पहले मस्जिद कहां बनी थी कक्षा 6 की छात्रा प्रिया ने कहा केरल में सांसद ने छात्र को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सांसद ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। जिला पंचायत सदस्य अमरीश दत्त सिंह , महेंद्र सिंह , सुभाष तिवारी, मोनू मिश्रा, प्रगति तिवारी ,अनु सिंह ,मोनिका शुक्ला, विनय सिंह, अजय शुक्ला, रत्नेश सिंह समेत शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *