प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

*DM Neha Sharma ने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की सभी योजनाओं से लाभान्वित करें अधिकारी*
Gonda News ::
शुक्रवार को विधायक गौरा प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली ने छपिया विकासखंड की वनटांगिया ग्राम पंचायत महुलीखोरी, बुटहनी में चौपाल लगाई। ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया। वनटांगिया चौपाल के दौरान ग्राम वासियों ने बिजली, पानी, सड़क, चकरोड, तालाब, पट्टा, चकबंदी, चारागाह, साफ-सफाई, जलभराव, पंचायत विभाग, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, टीकाकरण, राशन वितरण, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन आदि से संबंधित समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को बारी-बारी से गंभीरता से सुना और अधिकारियों से कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया एवं अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के निर्देश दिए कि गांव की समस्याओं को गंभीरता से लें यदि किसी अधिकारी द्वारा किसी भी ग्रामवासी की समस्या का समाधान समय से नहीं किया जाता है। निस्तारण में शिथिलता बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने वनटांगिया चौपाल में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग आदि विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी विभागों में चल रही योजनाओं की चौपाल के माध्यम से जानकारी दी गई।
चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने सभी वनटांगिया ग्रामवासियों से कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगों के लिए मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, राशन कार्ड आदि कई योजनाएं संचालित हैं। कई बार लाभार्थी का आधार बैंक खाते से लिंक ना होने के कारण सहायता राशि पहुंचने में दिक्कत होती है। अतः सभी ग्रामवासी अपना आधार बैंक में जाकर लिंक करा लें जिससे कि उन्हें पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ समय से मिल सके।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना, ब्लॉक प्रमुख छपिया, नायब तहसीलदार छपिया, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खण्डविकास अधिकारी छपिया, सहित सभी संबंधित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान तथा विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *