राधा-कृष्ण की अदाओं की प्रस्तुति कर बच्चों ने मोहा मन, चॉकलेट पाकर खिलखिला उठे मासूम 

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता,

Gonda News

गोंडा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व मनाए जाने वाले षष्ठी पर्व पर मंगलवार को वाणी विद्या मंदिर स्कूल में भक्ति, उल्लास और मासूमियत का अद्भुत संगम देखने को मिला। रंग-बिरंगे वस्त्रों और पारंपरिक श्रृंगार से सजे नन्हें राधा-कृष्ण जब मंच पर आए तो पूरा माहौल भक्ति भाव से सराबोर हो गया।

विद्यालय प्रांगण में सजाई गई राधा-कृष्ण की भव्य झांकी ने दर्शकों को मोहित कर दिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाते हुए बच्चों को आकर्षक वेषभूषा पहनाई। कृष्ण की भूमिका में आयुष रस्तोगी, आदविक, अयान, आदिल, शहान, हमदान, अनमोल नाग, आदर्श राय, अनवित शर्मा, जीत प्रताप, विराट और देव राज ने अपनी बाल-लीलाओं से सभी को भावविभोर कर दिया।

राधा के रूप में मान्या सैनी, वैश्नवी नाग, अबरिश फातिमा, अरीबा, आदिरा शर्मा, राधा, ईरम फातिमा, आभ्या पांडे, महक कसौधन, अनाया, अक्सा, आदिमा, अलवीरा, नशरा, सानवी सिंह, इकरा, मान्या पांडे और शुभी ने मंच पर कृष्ण का मान-मनुहार कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

अंत में विद्यालय संचालिका पद्मा श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को चॉकलेट भेंट कीं, तो मासूम चेहरों पर खिलखिलाती मुस्कानें फैल गईं। शिक्षक सलमान खान, शैलजा सिंह, मनतशा, अंकिता मीना, विन्ध्यवासिनी और आरती ने झांकी सजाने से लेकर बच्चों की तैयारी में विशेष योगदान दिया।

भक्ति और मासूमियत का संगम

  • अवसर: षष्ठी पर्व
  • स्थान: वाणी विद्या मंदिर स्कूल, गोंडा
  • मुख्य आकर्षण: राधा-कृष्ण की भव्य झांकी
  • प्रतियोगिता: फैंसी ड्रेस
  • सहभागिता: अभिभावकों का भरपूर सहयोग
  • उपहार: संचालिका द्वारा बच्चों को चॉकलेट वितरण


सजे-धजे नन्हें राधा-कृष्ण जब मंच पर आए तो झूम उठा पूरा विद्यालय परिसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *