प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
– समसामयिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे श्रेष्ठा अव्वल
– चित्रकला में इरम, दिव्यानशी, आयुषि और हमीरा अव्वल
Gonda News ::
वाणी विद्या मंदिर और वाणी मैथमेटिका के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित की गई समसामयिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. प्रबंधक पद्मा श्रीवास्तव ने बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया।
प्राचार्या पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों में अखबार पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्धेश्य से समसामयिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, इस बार आयोजित प्रतियोगिता मे श्रेष्ठा शर्मा प्रथम, कायनात द्वित्तीय और आयुषि मिश्रा स्थान पर रहीं. साथ मे आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता की चारों श्रेणियों में इरम और शिफा, दिव्यानशी और अमायरा, आयुषि और व्याख्या , हमीरा और नेहा भारती क्रमशः प्रथम व द्वित्तीय स्थान पर रहीं. लक्ष्य श्रीवास्तव, हुसैन, जीशान, अवंतिका, सुमित और अरचिता को सांत्वना पुरस्कार दिए गए



