बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चला टीडी टीकाकरण अभियान, स्वास्थ्य टीम ने स्कूल में किया जागरूकता का कार्य
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। 07 अगस्त।

गोंडा नगर के गिर्द गोण्डा स्थित वाणी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से किशोरवय छात्रों के लिए टीडी (टेटनस और डिफ्थीरिया) टीकाकरण अभियान चलाया गया। यह विशेष अभियान मई में पहले चरण के तहत संचालित किया गया था, लेकिन जिन बच्चों का टीकाकरण उस समय छूट गया था, उनके लिए पुनः अभियान चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने की पहल की गई।

अभियान के दौरान विद्यालय प्रांगण में स्कूली बच्चों को टीडी का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य किशोर व किशोरियों को संक्रमण से बचाना और भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करना है।

टीकाकरण कार्यक्रम की निगरानी मिड-डे मील मानिटर नीतेश सिंह ने की। इस अवसर पर एएनएम नीतू राय, आशा कार्यकर्ता रेनू श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

कार्यक्रम के दौरान सीएचओ शकीना बानो ने भी मौके पर पहुंचकर टीकाकरण कार्य की समीक्षा की और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को टीका लगवाने में स्वास्थ्य टीम का सहयोग करें, जिससे सभी बच्चों को समय पर आवश्यक सुरक्षा मिल सके।

विद्यालय की ओर से कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन के अफसर अभिषेक स्वरूप एवं पूजा श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को हरसंभव सहयोग प्रदान किया। उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए टीकाकरण के महत्व को भी समझाया।

इस अवसर पर स्कूल परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। छात्र-छात्राओं ने भी टीकाकरण को लेकर जागरूकता दिखाई और अभिभावकगण भी विभाग की इस पहल से संतुष्ट नजर आए।

स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान न केवल बच्चों को रोगों से सुरक्षा देगा बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *