गोंडा, 15 अगस्त : शहर के न्यू इंदिरानगर कालोनी स्थित वाणी विद्या मंदिर मे हर्षोल्लास के साथ 77 वाँ स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया. झंडारोहण और राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने देशभक्ति मिश्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
अध्यक्षीय संबोधन में प्रबंधक और मुख्य संचालिका पद्मा श्रीवास्तव ने कहा कि समय हमारे उन पूर्वजों और स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन का है जिन्होंने आज़ादी अपने बलिदान से दिलाई है, आजका दिन उन बहादुर आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है।
प्राचार्या पूजा श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ये संकल्प लें कि क्रांतिकारियों और पूर्वजों के बलिदान को जाया नहीं होने देंगे, बलिदानियो के बलिदान से सबक लेंगे ताकि हमारा देश फिर से गुलाम न होने पाए।
शिक्षक सलमान ने कहा –
सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब
तक दिल में जान हैं
कार्यक्रम मे नन्हें मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कोमल, शिप्रा, ममता, नंदिनी, मनीषा, श्रेष्ठा, अक्षिता, नेहा, हुसैन, कामिल, कायनात, हमद , रितिक समेत बड़ी संख्या मे बच्चे शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।



