जिला गोण्डा में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
24 अक्तूबर शुरू होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
जिला गोण्डा के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में वापस लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को संघनित पाठ्यक्रम के माध्यम से उनकी आयु संगत कक्षा के अनुरूप दक्षता स्तर पर लाना है। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्देशित इस योजना में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों को तैयार करेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया, “प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर 2024 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), दर्जीकुंआ-गोण्डा में आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी मास्टर ट्रेनर्स की उपस्थिति अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य, उन बच्चों को जो स्कूल से बाहर हो गए हैं, पुनः शिक्षा से जोड़ना है ताकि वे अपनी आयु के अनुसार कक्षा में पढ़ाई कर सकें।”
इस कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स को तैयार करने के बाद, वे अपने-अपने ब्लॉक के अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) और नोडल अध्यापकों को प्रशिक्षण देंगे। ये प्रशिक्षक ब्लॉक स्तर पर नोडल अध्यापकों और विशेष रूप से चयनित सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे, जो इन बच्चों को पाठ्यक्रम के अनुरूप शिक्षा देंगे।
जिला समन्वयक ट्रेनिंग प्रेम शंकर मिश्रा ने कहा, “यह प्रशिक्षण राज्य शिक्षा संस्थान, प्रयागराज के सहयोग से किया जा रहा है। सभी विकासखंडों से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के कुल 5 मास्टर ट्रेनर्स को तैयार किया जा रहा है। इनके माध्यम से बच्चों को विशेष प्रशिक्षण देकर आयु के अनुरूप दक्षता स्तर तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।”
इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किए जाने वाले मास्टर ट्रेनर्स की सूची निम्नलिखित है:
प्राथमिक स्तर के मास्टर ट्रेनर्स: राहुल देव वर्मा (झंझरी), अशोक कुमार (झंझरी), कमलेन्द्र चौबे (बेलसर), जितेन्द्र पाण्डेय (बेलसर), पंकज सिंह (पड़री कृपाल), बालकृष्ण लाल गुप्ता (पड़री कृपाल), जितेन्द्र कुमार वर्मा (मनकापुर), अरुण प्रकाश (मनकापुर), मनोज कुमार (हलधरमऊ), अर्चना शुक्ला (हलधरमऊ), अमजद अली (छपिया), अंकुर वर्मा (छपिया), धीरेन्द्र सिंह (वजीरगंज), गंगेश्वर प्रसाद (वजीरगंज), शिर्वाचन सिंह (कटरा बाजार), आशीष प्रताप सिंह (कटरा बाजार), राम सुन्दर (नवाबगंज), अवनीश तिवारी (नवाबगंज), जावेद कमर (बभनजोत), सनवंत कुमार (बभनजोत), ऊषा कुमारी (मुजेहना), सुनील कुमार वर्मा (मुजेहना), आलोक दीक्षित (करनैलगंज), हरिप्रसाद यादव (करनैलगंज), राधेरमण यादव (इटियाथोक), मनोज कुमार (इटियाथोक), भगवानदीन (तरबगंज), रामजी कौशल (तरबगंज), अनुज तिवारी (रूपईडीह), घनश्याम शुक्ल (रूपईडीह), कमलापति त्रिमूर्ति (परसपुर), जय प्रकाश सिंह (परसपुर), चन्द्र प्रकाश गुप्ता (नगरक्षेत्र), अब्दुल हादी (नगरक्षेत्र)।
उच्च प्राथमिक स्तर के मास्टर ट्रेनर्स: संजीव कुमार मिश्र (झंझरी), मो० अनीस (झंझरी), सौरभ गुप्ता (झंझरी), विनय सिंह (बेलसर), धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (बेलसर), ज्योति चौहान (बेलसर), राघवेन्द्र प्रताप सिंह (पड़री कृपाल), जय प्रकाश यादव (पड़री कृपाल), गोपाल जी श्रीवास्तव (पड़री कृपाल), जय प्रकाश शुक्ल (मनकापुर), सूर्यभान राम (मनकापुर), ओमप्रकाश (मनकापुर), मो० इरफान (हलधरमऊ), अनिल कुमार (वजीरगंज), हरिकेश (वजीरगंज), बलराम वर्मा (वजीरगंज), कुलदीप सिंह (वजीरगंज), रामबाबू मौर्या (वजीरगंज), अशोक कुमार मौर्या (कटरा बाजार), घनश्याम मौर्या (कटरा बाजार), संजय कुमार (नवाबगंज), विनोद कुमार तिवारी (कटरा बाजार), संदीप कुमार यादव (कटरा बाजार), अनिल पाण्डेय (कटरा बाजार), संजय कुमार दूबे (नवाबगंज), पवन कुमार प्रजापति (करनैलगंज), विकास कुमार सिंह (करनैलगंज), राम बिलास वर्मा (करनैलगंज), हकीकुल्लाह (करनैलगंज), मो० खालिद रजा बेग (इटियाथोक), महेश कुमार चौधरी (इटियाथोक), अम्बरीश कुमार (तरबगंज), सतीश चन्द्र मिश्रा (तरबगंज), कमलेश यादव (रूपईडीह), विमल कुमार दूबे (रूपईडीह), आलोक तिवारी (रूपईडीह), ऋतुराज यादव (रूपईडीह), विनोद मिश्र (रूपईडीह), कृष्ण कुमार सोनकर (परसपुर), अजीत यादव (परसपुर), रवि श्रीवास्तव (परसपुर), दीपक मिश्र (परसपुर), चन्द्रशेखर तिवारी (परसपुर), आशुतोष डौ (परसपुर), राजदार अहमद (नगरक्षेत्र), तिलक राम वर्मा (परसपुर), अरुण कुमार कनौजिया (परसपुर), विपिन कान्त माथुर (परसपुर), सत्यकान्ती गुप्ता (नगरक्षेत्र)।



