धानेपुर: एक ही रात में दो घरों में लाखों की चोरी, ग्रामीण दहशत में
Gonda News :
धानेपुर क्षेत्र के ग्राम लखनीपुर में शनिवार रात चोरों ने आतंक मचा दिया। एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति चुरा ली गई। घटना से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश है।
ग्राम लखनीपुर के निवासी राम प्रगट और कैलाशा देवी के घरों में चोरों ने पीछे की दीवार फांदकर घुसपैठ की। कैलाशा देवी ने बताया कि चोर 10 हजार रुपये नकद, एक जोड़ी चांदी की पायल, सोने की झुमकी और मंगलसूत्र सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इसी रात राम प्रगट के घर से भी हजारों रुपये का सामान चोरी हुआ।
पीड़ितों ने तत्काल यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल गोंडा-उतरौला मुख्य मार्ग पर होने के बावजूद चोर आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
कटरा बाजार में भी चोरी की घटना
इसी रात कटरा बाजार के माधोपुर गांव में भी चोरी की घटना सामने आई। प्रदीप दुबे ने बताया कि चोर घर के पीछे से घुसे और नकदी और जेवर वाला बक्सा उठा ले गए।



