*न्यू इंडिया@2047 की थीम को साकार करती प्रदर्शनी*
उमाकांत राव मसौली संवादाता
बाराबंकी। सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। नगर पालिका परिसर सूचना विभाग द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी को देखने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों एवं जनसामान्य का आना दूसरे दिन भी जारी रहा। एमएलसी व जिला प्रभारी मा0 श्री अवनीश सिंह पटेल शुक्रवार को सुबह प्रदर्शनी देखने पहुंचे। उन्होंने लोगों से बात करते हुए बताया कि प्रदर्शनी में ‘न्यू इंडिया @2047’ की परिकल्पना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी दर्शाया गया है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार योजनाओं सहित शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री कार्यकाल के 11 वर्ष बेमिसाल हैं। यह कार्यकाल ऐतिहासिक एवं देश हित में लिए गए कठोर निर्णयों के लिए जाना जाएगा। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए मजबूत नींव तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के जरिए विद्यार्थियों में भी विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की ललक उत्पन्न होगी। इस अवसर पर प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई, नीता अवस्थी, राकेश पटेल, शिव स्वामी वर्मा, देव गुप्ता और आशुतोष अवस्थी आदि मौजूद रहे।



