मंडलायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा
आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर दिया जोर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 26 सितम्बर 2024 – देवीपाटन मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने गुरुवार को मंडल के सभी जिलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। विकास कार्यक्रमों की सिलसिलेवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। आयुक्त ने विशेष रूप से आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम) पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बिना जांच के शिकायतों का निस्तारण न हो और शिकायतकर्ता को पूरी तरह से संतुष्ट किया जाए।
मण्डलायुक्त सभागार में आयोजित इस बैठक में, गोण्डा जनपद के अधिकारियों के साथ अन्य जिलों के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे। आयुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, ऑपरेशन कायाकल्प, गोवंश संरक्षण और अन्य महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की।
बोले मंडलायुक्त कहा कि लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों को चेताया कि योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए।
विद्यालयों और पोषण कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देने का मंडलायुक्त ने दिया निर्देश
आयुक्त ने जिलाधिकारियों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में छात्रों का शत-प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच करते हुए नियमित निरीक्षण किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने पोषण अभियान के अंतर्गत बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को पर्याप्त पोषण जागरुकता और सरकार से मिलने वाले पोषक सामग्री को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता अभियान की बैठक में मंडलायुक्त ने समीक्षा
मण्डलायुक्त ने सेवा पखवाड़ा के तहत सभी जनपदों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग को गांव-गांव में स्वच्छता अभियान सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, अपात्र राशन कार्डों को निरस्त कर पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड प्रदान करने का भी निर्देश दिया।
इस समीक्षा बैठक में गोण्डा के जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दुबे, डीआईओएस डॉ रामचन्द्र, डीपीओ मनोज कुमार आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, देवी पाटन मंडल के अन्य जिलों के अफसर ऑनलाइन माध्यम से बैठक से जुड़े रहे सभी ने बारी बारी से बैठक में मंडलायुक्त द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया।



