सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में पिछड़े विभागों को डीएम की फटकार, सुधार के निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News गोण्डा, 24 मार्च 2025। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर जिले के विकास कार्यों की रैंकिंग को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन में पिछड़ रहे विभागों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि वे अपनी रैंकिंग में जल्द सुधार करें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें।बैठक में डीएम ने एनआरएलएम विभाग, पंचायती राज विभाग, जल निगम, जल जीवन मिशन, पीडब्ल्यूडी, माध्यमिक शिक्षा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान और पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने एनआरएलएम और पंचायत राज विभाग की खराब रैंकिंग पर विशेष नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं को तय समय में पूर्ण कर रैंकिंग में सुधार लाया जाए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सीएम डैशबोर्ड की नियमित निगरानी करें और योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी कमी को भी गंभीरता से लेते हुए तय समय सीमा में कार्यों का निस्तारण करें, ताकि जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके।समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, डीपीआरओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, नेडा, सिंचाई सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि यदि रैंकिंग में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।



