*करें योग, रहे निरोग*
*विकास भवन पार्क में दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ*
*योग सप्ताह में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों ने किया योगाभ्यास*
*15 जून से 20 जून 2024 तक चलेगा योग सप्ताह कार्यक्रम*
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News :

 

शनिवार को दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विकास भवन स्थित पार्क में योग सप्ताह का कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र, एवं मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली ने किया।
इस योग सप्ताह कार्यक्रम में जनपद के समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित होकर योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्रा के द्वारा बताए गए योगाभ्यास को किया गया। यह कार्यक्रम 15 जून से लेकर 20 जून 2024 तक योगाभ्यास कार्यक्रम चलेगा तथा 21 जून 2024 को दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बृहद स्तर पर योग दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अरुण कुमार कुरील, आदर्श कुमार मिश्रा योग प्रशिक्षक, ओमप्रकाश सिंह, जिला पंचायत अधिकारी, मंडलीय खाद्य अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *