प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर, देश की स्टार खिलाड़ी और महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक फाइनल में अयोग्य घोषित किए जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया। यह ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।

ज्ञापन में खेल मंत्री को बर्खास्त करने, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने, और ओलंपिक में भारत सरकार द्वारा कड़ा विरोध दर्ज कराने की मांग की गई। इसके साथ ही, विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले में खेलने की अनुमति देने का निर्देश देने की भी अपील की गई है।

जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा कि जिस तरह से विनेश फोगाट ने पूर्व ओलंपिक विजेता को हराते हुए फाइनल तक का सफर तय किया, वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि फोगाट के खिलाफ एक साजिश रची गई, जिसमें कुश्ती संघ और ओलंपिक संगठन में बैठे महिला पहलवान विरोधी लोगों की भूमिका है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित करना भारत सरकार के लिए शर्मनाक है। प्रमोद मिश्र ने खेल मंत्री से तत्काल इस्तीफा देने और भारत सरकार से इस मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराने की मांग की।

इस ज्ञापन को सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, ओम प्रकाश सोनकर, प्रद्युम्न शुक्ला, विनय त्रिपाठी, शाहिद अली कुरेशी सभासद, अविनाश मिश्रा, अरुण गौतम, चांद खान, वाजिद अली, अरविंद शुक्ला, हरिराम वर्मा, राजू सेवादल, जानकी प्रसाद और शुक्ला प्रसाद शुक्ला सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *