अग्रसेन जयंती समारोह में महिलाओं के बीच हुई एकल नृत्य प्रतियोगिता , धान्या गर्ग बनीं गुढलिया रेस की विजेता
 अग्रवाल समाज के हर आयु वर्ग के बीच हो रही हैं अलग अलग प्रतियोगिताएं
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोण्डा: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती समारोह को धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार की देर शाम आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया।

समारोह की सबसे बड़ी आकर्षण एकल नृत्य प्रतियोगिता रही, जिसमें महिलाओं ने अपनी अदाओं और नृत्य कौशल से उपस्थित श्रद्धालु दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य प्रतियोगिता में 15 वर्ष से ऊपर की बालिकाओं में स्वाति सिंघल, प्रिया भावसिंहका, खुशी अग्रवाल, क्षिरजा केडिया ने भाग लिया, जबकि महिला वर्ग में सुरुचि अग्रवाल, निकिता जैन, पूजा अग्रवाल, सारिका सोमानी, वर्तिका सोमानी, दीक्षा सिंघल और पूजा मित्तल ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से धूम मचा दी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपने झूमकों की खूबसूरत झंकार के साथ शानदार प्रदर्शन किया, जो समारोह का मुख्य आकर्षण रहा।

इसके अलावा किचन क्वीन मास्टर शेफ प्रतियोगिता भी एक बड़ी हिट रही, जिसमें मानसी अग्रवाल, यशी पचेरिया, विभा अग्रवाल, नेहा पचेरिया, स्नेहा बंसल, कोमल पचेरिया, और वर्षा अग्रवाल ने हिस्सा लिया।

समारोह में छोटे बच्चों के लिए गुढलिया रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, जिसमें 1 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी भागीदारी दी। इस रेस में धान्या गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आशीष अग्रवाल दूसरे और ऋतिक मित्तल तीसरे स्थान पर रहे।

मंगलवार को फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में भी जोरदार भागीदारी रही, जिसमें नेहा पचेरिया, वर्षा अग्रवाल, नेहा बंसल, और किरन अग्रवाल ने स्वादिष्ट और अभिनव व्यंजन तैयार किए।

आगे की प्रतियोगिताओं में प्लांटेशन एवं आर्ट पेंटिंग का भी आयोजन किया गया, जिसमें 8 से 10 वर्ष के बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। अविरल पचारिया, अनिकेत सिंघल, रोली जैन, दर्शिका सिंघल, मोली जैन, कार्तिक केडिया, देव अग्रवाल, अक्षत जैन, काव्या केडिया, प्रथम बंसल, श्रेष्ठ गर्ग, वेदांश गोयल इन प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी रहे।

इसके बाद निबंध प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अपनी लेखनी से अपने विचारों को व्यक्त किया। इसमें आर्या सिंघल, कर्तव्य सिंघल, अंशिका जैन, परी अग्रवाल, निश्चय अग्रवाल, कृति सोमानी, रचित पचेरिया, कार्तिक अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल, आर्ची अग्रवाल, दरशी अग्रवाल, वैभवी अग्रवाल, अनिका गर्ग, सौम्या नेवटिया, यदन्या अग्रवाल ने भाग लिया।

प्रतियोगिताओं का समापन कैरम और शतरंज प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिनकी विजेताओं की घोषणा गुरुवार को की जाएगी।

इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल नवयुवक संघ द्वारा किया गया, जिसमें मारवाड़ी युवा मंच महिला मंडल की नीलम जैन, नीतू गर्ग और प्रेमलता सिंघल को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस अवसर पर श्री राम जानकी महिला मंडल की सीमा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, पूनम मित्तल, सुधा टेकडीवाल, सरिता नेवटिया, लक्ष्मी अग्रवाल, बेनू अग्रवाल और अग्रवाल नव युवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विकास जैन, महेश नहरिया, चेतन अग्रवाल, अनिल मित्तल, अजय मित्तल, आयुष केडिया, गौरव मित्तल समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

समारोह ने एक बार फिर से अग्रसेन जयंती की महिमा और सामुदायिक सहयोग की भावना को मजबूती से प्रदर्शित किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *