विश्व जल दिवस पर महेशपुर विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बच्चों ने पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में विश्व जल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए। शिक्षिका कल्पना तिवारी ने बच्चों की क्विज प्रतियोगिता करायी, बच्चों ने पोस्टर बनाये, बच्चों को विभिन्न जानकारी दी गई।
विश्व जल दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय महेशपुर नवाबगंज के बच्चो ने पोस्टर प्रतियोगिता मे भाग लिया। शिक्षिका कल्पना तिवारी ने बच्चो को हमारे जीवन मे जल के महत्व एवं अनिवार्यता की जानकारी देते हुए जल संरक्षण के उपाय एवं तरीको से अवगत कराया, पोस्टर प्रतियोगिता मे रिया ने प्रथम, अर्चना ने द्वितीय एवं सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर वर्षा त्रिपाठी, माधवी सिंह, अनिल प्रजापति आदि शिक्षक उपस्थित रहे । जल है तो कल का स्लोगन देते हुए बच्चो ने जल को भविष्य के लिए अधिक से अधिक संरक्षित करने का संदेश दिया।



