जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा को सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवी पाटन मण्डल गोण्डा को उप्र जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मण्डल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह तथा जिला अध्यक्षा किरन सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। विभाग द्वारा शिक्षकों के नियम विरुद्ध वेतन बाधित करने का विरोध किया, कहा कि महानिदेशक, कर्मचारी सेवा नियमावली 1973, उच्च न्यायालय के आदेश जारी इस बारे में जारी है फिर भी वेतन की कटौती उचित नहीं है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि एक अनुचर को आईसीटी लैब सामाग्री की सुरक्षा के लिए बीआरसी पर सम्बध्द किया गया था 8 महीने पूर्व लैब की स्थापना हो चुकी है मगर अभी तक विद्यालय के लिए कार्यमुक्त नहीं किया गया। एमडीएम में 60% से अधिक विद्यालय उधारी में योजना को संचालित कर रहे हैं जबकि काफी विद्यालय में धन राशि डम्प है। इन विद्यालयों में उधारी वाले विद्यालय का सम्पूर्ण भुगतान होने तक उन विद्यालयों में कोई भी राशि प्रेषित न की जाए। संगठन ने निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। इस अवसर पर प्रांतीय सदस्य अनिल कुमार सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष राधे श्याम गुप्ता , मण्डल मंत्री मोहित प्रकाश सिंह, मण्डल संयुक्त मंत्री बृजेश कुमार, जिला संयुक्त मंत्री तिलक राम वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष परसपुर नंद कुमार सिंह, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनकापुर लोकेश कुमार, ब्लॉक संयुक्त मंत्री मनकापुर कृष्ण कुमार वर्मा आदि सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।



