प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

*लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड की रेस में है ये पूरा एतिहासिक कार्यक्रम*

*11,888 कन्याओं का एक ही कार्यक्रम मे 22 अक्टूबर को हुआ था भव्य पूजन*

*रंग लाई DM Neha Sharma और उनके टीम की मेहनत*

Gonda News ::

शारदीय नवरात्रि की दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर गोण्डा के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज मैदान 22 अक्टूबर को ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नवरात्रि के अवसर पर देश के सबसे बड़े कन्या पूजन “शक्ति वंदन” समारोह का भव्य आयोजन डीएम नेहा शर्मा के नेतृत्व में किया गया। जनपद के विभिन्न विकासखण्डों से आई 11,888 बेटियों का कन्या पूजन व महाभोज आयोजित हुआ, तो इसी दौरान कई रिकार्ड भी बने। 15 हजार की संख्या में कन्याओं, अफसरों और कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद भी कूड़ा नहीं हुआ।

कूड़ा निस्तारण के उपाय को देखकर लोगों ने तभी दांतों तले उंगलिया दबा ली थी। पूरा कार्यक्रम जहां एक तरफ लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल होने के रेस मे है तो, कूड़ा नहीं होने के जीरो वेस्ट इवेंट के इस कार्यक्रम को प्रमाण पत्र भी हासिल हो गया है।

कार्यक्रम में कन्या पूजन कर स्वच्छता किट देने के अलावा पोषण पोटली देकर पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम हवन कुंड में आहुति देकर देश, समाज और विश्व के कल्याण की कामना करने के साथ की गई। अतिथियों के द्वारा भी कन्या पूजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर मंत्रियों, सांसद विधायकों के अलावा मंडलायुक्त डीआईजी, डीएम, एसपी समेत जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे थे।

*208 किलो कूड़े का निस्तारण सुनिश्चित कराया गया था*

शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत आयोजित कन्या पूजन के इस भव्य समारोह की एक बड़ी उपलब्धि जीरो वेस्ट इवेंट रहा। इस पूरे समारोह के दौरान 138 किलोग्राम गीला कूड़ा और करीब 70 किलोग्राम सूखा कूड़ा उत्सर्जित हुआ। इसका पूर्ण रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया गया। गीले कूड़े के निस्तारण के लिए कार्यक्रम स्तर पर कम्पोस्ट पिट तैयार किया गया था। इस कूड़े को खाद में परिवर्तित किया गया। सूखे कूड़े को भी चार भागों में बांट लिया गया था । इसमें, गिलास, प्लास्टिक की बोतल, पेपर वेस्ट और पॉलिथीन शामिल रहे थे। इनका पृथक्कीकरण कार्यक्रम स्थल पर ही सुनिश्चित किया गया। पृथक्कीकृत कूड़े को ड्राई वेस्ट यूनिट में भेज दिया गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *