सूबे के अन्य जिलों के लिए भी नजीर बनती रही DM Neha sharma की पूरी मुहिम
*मतदाता जागरूकता के दृष्टिगत गांधी पार्क से 100 मीटर की निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली*
*तिरंगा यात्रा रैली में सभी धर्म के लोगों ने किया प्रतिभाग*
*गांधी पार्क से गुड्डू मल चौराहा, गुरु नानक चौराहा तथा अदम गोंडवी मैदान तक निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले की मुखिया डीएम शर्मा ने इस बार मुहिम चलाए रखी है। जिले में अनवरत कार्यक्रमों की विशाल श्रृंखला ने स्वीप कार्यक्रमों में जिले को आगे बनाए रखा है। जिले में आयोजित हुए मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम सूबे के कई जिलों के लिए भी नजीर साबित हुए हैं। यही नहीं जगह जगह मतदाता जागरुकता के सेल्फी पॉइंट बने, मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप से जुड़े आयोजन हुए। कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वीप वाल, स्कूलों में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम, लोगों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाने के कार्यक्रम, लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए संकल्प लेने के कार्यक्रम, स्कूल कॉलेज मे स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरुकता से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताएं, लघु नाटिका, नुक्कड नाटक, जागरुकता गीत, समाज के विभिन्न वर्ग के साथ मतदान की महत्ता पर चर्चा से जुड़ा कार्यक्रम, सामाजिक संस्थाओं को इस अभियान से जोड़ने का काम हुआ। साँस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के जरिए मतदान के प्रति जागरुकता के अलावा, खेल की प्रतियोगिताएं भी जिले में मतदान के बढ़ावे के लिए कराई गई। साइकिल बाइक रैली, पैदल यात्राएं, मशाल यात्रा, शपथ संकल्प यात्रा, भाषण प्रतियोगिता, स्टिकर पोस्टर, बैनर और लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को जागरूक करने का कार्य डीएम नेहा शर्मा की अगुवाई और निर्देशन में जिले के कोने कोने में आयोजित हुई। मतदान केंद्रों पर मतदान को एक उत्सव के रूप में मनाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा वोटर पर्ची के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। अभिभावकों के मतदान करने पर बच्चों को अतिरिक्त अंक देने का नुस्खा भी इस चुनाव मे अपनाया गया। बुजुर्गों मे मतदान के प्रति प्रेरणा को बढ़ाने के लिए वृद्धम शरणम् गच्छामि का फ़ार्मूला भी मतदान के लिए अपनाया गया है जिसके तहत शाम को ग्राम चौपाल आयोजित हुई और इसपर जोर डाला गया।
इसी क्रम में मतदाता जागरुकता के इन उपलक्ष में मतदाता जागरूकता तिरंगा यात्रा रैली गांधी पार्क से चौक बाजार, गुड्डू मल चौराहा, गुरु नानक चौराहा से होते हुए अदम गोंडवी मैदान तक रैली निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता के दृष्टिगत जनपद में गांधी पार्क से 100 मीटर की तिरंगा यात्रा रैली निकल गई। इस रैली कार्यक्रम में सर्वजाति सम्मान के आधार पर सभी धर्मों के लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, तथा कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, उद्यमियों, सामाजिक संगठनों, धर्मगुरुओं, तथा चुनाव के मध्य नजर जनपद में प्रवासित पैरामिलिट्री फोर्स सहित सभी लोगों ने मिलकर मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए आगामी 20 मई को जनपद में होने वाले चुनाव में मतदान करने का अपील किया गया, तथा सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में निकालकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
एयर बैलून कार्यक्रम के जरिए दिया मतदान करने का संदेश
—————————
अदम गोंडवी मैदान में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एयर बैलून का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान एयर बैलून में मतदाता जागरूकता तथा आगामी 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करने का वैनर लगाकर बैलून को ऊपर उड़ाया गया, इस एयर बैलून के माध्यम से जनपद के सभी मतदाताओं को आगामी 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, स्वीप कार्यक्रम के नोडल मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, प्राचार्य श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा, प्रो रवींद्र कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य फखरुद्दीन अली अहमद राज की इंटर कॉलेज जीआईसी, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकार विनय कुमार सिंह,एससीपीएम कालेज आफ नर्सिंग के डायरेक्टर अजिताब दूबे, धीरज कुमार दूबे सहित सभी धर्मो के धर्मगुरु तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।



