गोण्डा: लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में आज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र कुमार पांडे व मुख्य नियंता प्रोफेसर राज बहादुर सिंह बघेल सहित छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने पौधरोपण किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि मानव जीवन के लिए वायु, आक्सिजन पेड़-पौधों से ही मिलता है। उन्होंने इस अभियान में सभी लोगों से जुड़ने तथा वृक्षारोपण करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावण संतुलन के लिए न केवल पेड़-पौधे बल्कि पशु-पक्षियों की भी आवश्यकता है।

इसके संरक्षण व परिवर्धन के लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने अध्यापकों व कर्मचारियों, से अपील किया कि वे इस पुनीत अभियान में भागीदार बनने के लिए अपने घर के आस-पास व खाली जमीनों पर पेड़-पौधे अवश्य लगाए।इस अवसर पर छात्र-छात्राएं व महाविद्यालय के कर्मचारियों ने भी पौध रोपण किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *